यमुनानगर: वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाना अनिवार्य हो चुका है. इसके बावजूद लोग अपने वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगवा रहे. ऐसे में यमुनानगर के वाहन मालिक अब सावधान हो जाएं, क्योंकि आरटीए विभाग ने अब सख्त रुख अपना लिया है और इसके खिलाफ कार्रवाई करने की कवायद शुरू कर दी है.
आरटीए विभाग के अनुसार 3700 नंबर प्लेट कई सालों से सेंटर्स पर धूल फांक रही है. इनमें कुछ वाहन मालिक ऐसे भी हैं जो नंबर प्लेट बनवाने के बावजूद वाहनों पर लगवाना भूल गए हैं. विभाग का कहना है कि एक तरफ हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए पुलिस चालान करेगी तो वहीं दूसरी तरफ जो नंबर प्लेट ऑफिस में रखी हुई है उनके वाहन मालिकों को नोटिस भेजकर समय दिया जाएगा.
उन्होंने कहा कि अगर समय रहते उन्होंने हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगवाई तो मोटर व्हीकल एक्ट अधिनियम के तहत उनके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. आरटीए सचिव ने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए ऑनलाइन माध्यम से घर जाकर भी विभाग नंबर प्लेट लगाने का काम कर रहा है.