हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पुलिस ने नशा तस्कर दंपति को गिरफ्तार, पुलिस ने कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में लिया - यमुनानगर में हेरोइन बरामद

यमुनानगर में दो नशा तस्करों को पुलिस ने हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है. दोनों पति पत्नी बताए जा रहे हैं. दोनों को कोर्ट में पेश किया गया. अब पुलिस उनसे आगे की पूछताछ कर रही है.

Heroin seized in Yamunanagar
Heroin seized in Yamunanagar

By

Published : Mar 17, 2023, 3:23 PM IST

यमुनानगर: यमुनानगर एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने हेरोइन के साथ पति पत्नी को गिरफ्तार किया है. टीम का गठन कर मछरौली गांव यमुनानगर के पास पुलिस ने पति पत्नी को पकड़ा है. एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने दोनों को नशीले पदार्थ के साथ पकड़कर कोर्ट में पेश किया है. इसके बाद उन्हें न्याय हिरासत में भेज दिया गया है. दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी गई है.

सेल के इंचार्ज प्रमोद वाले ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली थी कि मछरौली के पास एक युवक नशीले पदार्थों के साथ घूम रहा है. गुप्त सूचना के आधार पर सब इंस्पेक्टर ओम प्रकाश सतीश कुमार, रणवीर सोमनाथ, धर्मवीर और महिला पुलिसकर्मी सरस्वती देवी की टीम ने कार्रवाई की है. टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार बिलासपुर दलजीत सिंह को बुलाया, जिसके सामने पकड़े गए व्यक्ति की तलाशी ली गई.

यह भी पढ़ें-हरियाणा की इस राइस मिल में चल रहा था गैंबलिंग का बड़ा खेल, मालिक समेत 25 गिरफ्तार, 12 लाख से ज्यादा कैश बरामद

तलाशी में उसके पास से 26 ग्राम 52 मिलीग्राम हेरोइन बरामद हुई. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि यह नशे का कारोबार अपनी पत्नी के साथ मिलकर करता है. टीम ने तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करते हुए उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया. दोनों ही पति-पत्नी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इंचार्ज ने बताया कि आरोपित महिला के पति का 4 साल पहले देहांत हो गया था और उसने पकड़े गए नशा तस्कर अरुण से लव मैरिज की थी, उसके बाद करीब डेढ़ साल से वे लगातार नशे का कारोबार कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details