यमुनानगर: यमुनानगर एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने हेरोइन के साथ पति पत्नी को गिरफ्तार किया है. टीम का गठन कर मछरौली गांव यमुनानगर के पास पुलिस ने पति पत्नी को पकड़ा है. एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने दोनों को नशीले पदार्थ के साथ पकड़कर कोर्ट में पेश किया है. इसके बाद उन्हें न्याय हिरासत में भेज दिया गया है. दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी गई है.
सेल के इंचार्ज प्रमोद वाले ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली थी कि मछरौली के पास एक युवक नशीले पदार्थों के साथ घूम रहा है. गुप्त सूचना के आधार पर सब इंस्पेक्टर ओम प्रकाश सतीश कुमार, रणवीर सोमनाथ, धर्मवीर और महिला पुलिसकर्मी सरस्वती देवी की टीम ने कार्रवाई की है. टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार बिलासपुर दलजीत सिंह को बुलाया, जिसके सामने पकड़े गए व्यक्ति की तलाशी ली गई.