हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा समेत कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, IRB के जवानों को सौंपी कमान - यमुनानगर

मौसम विभाग ने हरियाणा में 11 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना जताई है.

कुलदीप सिंह यादव (फाइल फोटो)

By

Published : Jul 11, 2019, 12:07 AM IST

यमुनानगरः हरियाणा में मौसम विभाग ने 11 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी दी है. विभाग ने प्रदेश के 16 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. विभाग ने अगले दो दिनों में हरियाणा, पंजाब, दिल्ली और राजस्थान के कई हिस्सों में मानसून की पूरी सक्रियता की संभावना जताई है. अलर्ट के चलते जिला प्रशासन ने भी तैयारी कर ली है.

बारिश से निपटने के लिए विभाग की तैयारी बताते जिला पुलिस अधीक्षक

जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. कुलदीप सिंह यादव ने बताया की जिले में आई.आर.बी यानि इंडियन रिजर्व बटालियन के 62 जवानों की तैनाती की गई है. उन्होंने बताया कि अगर जिले में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा होती है तो तुंरत आई आर बी के जवान अपनी जिम्मेदार संभालेंगे और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाएंगे.

जिला अधीक्षक ने बताया कि आईआरबी की टीम यमुनानगर पहुंच चुकी है. टीम के पास मोटर बोट, लाइफ सेविंग जैकेट्स जैसे उपकरण उपलब्ध है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details