हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अब रादौर में तेज होगी कोरोना की टेस्टिंग, स्वास्थ्य विभाग ने उठाया ये कदम - रादौर कोरोना टेस्टिंग स्पीड

रादौर में कोरोना टेस्टिंग स्पीड को बढ़ाने में स्वास्थ्य विभाग ने अब एक और कदम बढ़ाया है. अब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर ही अपने स्तर पर कोरोना वायरस का सैम्पल ले सकेंगे.

health dept fast Corona testing in in Radaur
health dept fast Corona testing in in Radaur

By

Published : Jul 5, 2020, 12:52 PM IST

यमुनानगर: जिले में बढ़ते कोरोना मामले के बीच स्वास्थ्य विभाग ने टेस्टिंग की गति को तेज कर दिया है. कोरोना टेस्टिंग स्पीड को बढ़ाने में स्वास्थ्य विभाग ने अब एक और कदम बढ़ाया है. अब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर ही अपने स्तर पर कोरोना वायरस का सैम्पल ले सकेंगे.

बता दें कि इसके लिए डॉक्टरों की टीम को उचित प्रशिक्षण भी दिया गया है. प्रशिक्षण के बाद पहले दिन रादौर में डॉक्टरों की टीम ने 55 सैंपल लेकर टेस्ट के लिए भेजे हैं. रादौर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. विजय परमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड में है. इसलिए टेस्टिंग स्पीड को बढ़ाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है.

अब रादौर में तेज होगी कोरोना की टेस्टिंग, देखें वीडियो

उन्होंने कहा कि इससे कोरोना संक्रमित लोगों की जल्द से जल्द पहचान हो पाएगी और कोरोना संक्रमण को तेजी से बढ़ने से रोका जा सकेगा. उन्होंने बताया कि अब रादौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम भी अपने स्तर पर सैंपल लेने में सक्षम हो गई है, जिसका कार्य शुरू करवा दिया गया है. वहीं उन्होंने कहा की स्वास्थ्य विभाग टेस्टिंग को लेकर सब सेंटर भी शुरू करेगा.

ताकि ग्रामीणों को सैंपल देने में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो. स्वास्थ्य विभाग के इस प्रयास से जहां हर महीने ब्लॉक स्तर पर टेस्टिंग की स्पीड बढ़ेगी, वहीं जरूरत के समय लोगों को यमुनानगर नहीं जाना पड़ेगा और समय रहते संक्रमित व्यक्ति की भी पहचान हो सकेगी.

ये भी पढ़ें - हरियाणा में आंधी-तूफान ने मचाया कहर, कई जगह उखड़े खंभे, उड़ गया पुलिस का बूथ

गौरतलब है कि रादौर में 376 लोगों के कोरोना वायरस को लेकर सैंपल लिए जा चुके है. राहत की बात ये है सभी की रिर्पोट नेगिटिव आई है. रविवार को भी 55 लोगों के सैंपल भेजे गए हैं

ABOUT THE AUTHOR

...view details