यमुनानगर: कोविड19 महामारी को रोकने के लिए स्वास्थ्य प्रशासन लगातार काम कर रहा है. यमुनानगर के सरकारी अस्पताल में 45 लोगों की रैंडम टेस्टिंग की गई. स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने अन्य प्रदेशों से आने वाले खांसी और फीवर से सम्बंधित मरीजो की रैंडम टेस्टिंग की गई है.
बता दें कि कोरोना वायरस को लेकर सरकारी अस्पताल रादौर में 45 लोगो की रैंडम टेस्टिंग की गई है. इनमें स्वास्थ्य कर्मियों सहित अन्य राज्यों से आने वाले और ओपीडी में खांसी जुकाम व बुखार से सम्बंधित मरीजों की टेस्टिंग की गई हैं. एसएमओ डॉ. विजय परमार ने बताया कि इस टेस्टिंग के जरिए कोरोना मरीजों की पहचान की जाएगी, ताकि इसको और फैलने से रोका जा सके.
ये भी जानें-आज हरियाणा से सामने आए 14 नए कोरोना मरीज, कुल एक्टिव मरीज हुए 378
उन्होंने कहा कि इनमें विभाग के वे स्वास्थ्यकर्मी भी शामिल है, जो नाके पर ड्यूटी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि गुरुवार को 45 लोगो की रेंडम टेस्टिंग की गई है. वही उन्होंने बताया कि रादौर में अब तक 83 लोगों की कोरोना की रिपोर्ट भेजी गई थी, जो कि सभी नेगिटिव आई है. इसके अलावा नाकों पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा चार हजार से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है. जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में मोबाइल हेल्थ टीम द्वारा 10 हजार से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग की गई है.
गौरतलब है कि यमुनानगर में कोरोना के कुल 8 मामले सामने आए हैं. इनमें से 4 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं और जिले में 4 कोविड19 केस एक्टिव हैं.