यमुनानगर: हरियाणा शिक्षा विभाग को माननीय न्यायालय का आदेश दिया है. आदेश में मिडिल व हाई स्कूल के मुख्याध्यापकों के सर पर तलवार लटक हुई है. जिला यमुनानगर से 36 को मुख्याध्यापक तथा प्रदेश भर के 972 अध्यापकों को प्रमोट कर निदेशालय के माध्यम से हेड टीचर बनाया गया था.
हुड्डा सरकार में प्रमोट मुख्य अध्यापकों पर लटकी डिमोशन की तलवार - highcourt
2013-2014 में मिडिल स्कूल के 972 टीचरों की पदोन्नत किया गया था. हाईकोर्ट केआदेश पर मौलिक शिक्षा निदेशालय को इनकी जांच सौंंपी गई है. टीचरों की शिक्षा के आधार पर उनका डिमोशन किया जा सकता है.
पदोन्नत मास्टरों पर लटकी तलवार
2013-2014 में मिडिल स्कूल के 972 टीचरों की पदोन्नति कर हेडटीचर बनाया गया था. हाइकोर्ट ने आदेश जारी कर सभी अध्योपकों की शिक्षा का ब्योरा मांगा है. हाईकोर्ट के आदेश पर मुख्य अध्यापकों पर डिमोशन की तलवार लटक गई है.
972 टीचरों के पदोन्नति का मामला पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट पहुंचा जिसकी जांच के लिए मौलिक शिक्षा निदेशालय कर रहा है.
Last Updated : Feb 11, 2019, 12:56 PM IST