यमुनानगर:हरियाणा के यमुनानगर में स्थित हथिनी कुंड बैराज (Hathni Kund barrage) पर सिंचाई विभाग की तरफ से इस साल किसी तरह का कोई कार्य नहीं किया गया है. हर साल यहां लाखों के बजट से बैराज की सुरक्षा के लिए पत्थरों की अप्रैन और ब्लॉक लगाए जाते थे, लेकिन इस बार बैराज के नीचे किसी तरह का कोई काम नहीं किया गया है.
हथिनी कुंड बैराज का निर्माण कार्य साल 1996 से लेकर 1999 तक चला था. यानी 3 साल में करीब 300 करोड़ की लागत से ये तैयार किया गया था और इस बैराज की क्षमता 10 लाख क्यूसेक पानी झेलने की है. अब तक यहां साढ़े 8 लाख क्यूसेक पानी आ चुका है, लेकिन पानी की गति तेज होने की वजह से बैराज के आगे कटाव होने से बैराज को खतरा बना रहता है.
वहीं पिछले कई सालों में बैराज से कुछ ही दूरी पर अवैध खनन के चलते भी बैराज को लगातार खतरा बना हुआ है. सिंचाई विभाग की तरफ से हर साल यहां बैराज की सुरक्षा के लिए मरम्मत का कार्य करवाया जाता था और पिछले साल भी यहां पत्थरों की अप्रैन लगाई गई थी जो 70 हजार क्यूसेक पानी भी नहीं झेल पाई थी. वहीं इस साल सिंचाई विभाग ने बैराज पर किसी तरह का कोई कार्य नहीं करवाया है.