यमुनानगर: बदलते समय के साथ-साथ किसान अब धान, गेहूं, गन्ना जैसी परंपरागत खेती से हटकर कुछ अलग करने का भी जोखिम उठाने से पीछे नहीं हट रहे हैं. हरियाणा के यमुनानगर के एक छोटे से गांव के रहने वाले सुभाष कंबोज एक प्रगतिशील किसान बन चुके हैं, कॉलेज से बीएड करने के बाद एक प्राइवेट स्कूल में टीचर की नौकरी करने वाले सुभाष कंबोज को मधुमक्खी पालन का ऐसा जुनून चढ़ा कि 6 बॉक्स से शुरू करने वाला सुभाष कंबोज आज करोड़ों का बिजनेस कर रहे हैं. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में दो बार इस किसान की चर्चा करते हुए कहा था कि यह ऐसे किसान हैं जो दूसरे किसानों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन चुके हैं. दूसरे किसानों को भी इस किसान से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना चाहिए.
5,500 रुपए से शुरू किया था काम: सुभाष कंबोज की जिंदगी भी बिल्कुल एक ऐसे किसान की लगती है जैसे फिल्मों में दिखाई जाती है. छोटे से किसान के परिवार में पढ़ने वाले सुभाष कंबोज ने बीएड करने के बाद एक प्राइवेट स्कूल में नौकरी शुरू कर दी और बच्चों को पढ़ाने लगे. इसी दौरान सुभाष कंबोज के सिर पर मधुमक्खी पालन का ऐसा जुनून सवार हुआ कि रिश्तेदारों से पैसे उधार लेकर 5,500 रुपए से काम शुरू किया. धीरे-धीरे मक्खी का कारोबार बढ़ने लगा. वहीं, मधुमक्खियों से पैदा होने वाला शहद दूसरे राज्य में बिकने के लिए जाने लगा और सुभाष कंबोज ने खेती के साथ-साथ अपने ही खेतों में मधुमक्खियों के डिब्बे रखने शुरू कर दिए. आज सुभाष इस मधुमक्खी पालन के माध्यम से करोड़ों का कारोबार कर रहे. साथ ही साथ 15 से 16 लोगों को रोजगार भी दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें:हरियाणा में परंपरागत खेती छोड़ पॉली हाउस में खेती कर किसान हो रहे मालामाल, सरकार भी दे रही सब्सिडी
एक ओर जिस तरह से आज के किसान परंपरागत खेती को छोड़कर आत्मनिर्भर बन रहे हैं तो वहीं हरियाणा सरकार भी किसानों को अनुदान देकर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित कर रही है. इसके लिए किसानों को प्रशिक्षण देने का भी कार्य किया जा रहा है. ताकि खेती में किसानों को किसी तरह की कोई परेशानी पेश न आए.