हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में बदला मौसम, यहां तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश - यमुनानगर बारिश कब होगी

पिछले कई दिनों से प्रचंड गर्मी का प्रकोप झेल रहे लोगों को थोड़ी राहत मिली है. दरअसल, यमुनानगर के कुछ इलाकों में शाम के वक्त हुई बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया और तापमान में गिरावट आई है.

हरियाणा में प्री मानसून
हरियाणा में प्री मानसून

By

Published : Jul 8, 2021, 6:23 PM IST

यमुनानगर: हरियाणा (haryana weather update) सहित उत्तर भारत में कई दिनों से झुलसाने वाली गर्मी पड़ रही थी, लेकिन गुरुवार को हुई बारिश के बाद लोगों को थोड़ी राहत मिली है. अगर बात यमुनानगर (yamunanagar light rain) की करें तो यहां भी तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हुई है.

तेज हवाएं चलने से कई जगहों पर पेड़ भी गिर गए. जिसकी वजह से लोगों को जाम से भी दो-दो हाथ होना पड़ा. दूसरी तरफ शाम को हुई हल्की बारिश के बाद एक बार फिर तापमान में थोड़ी गिरावट आई है, जिससे लोगों को गर्मी से रहात मिली है. वहीं दूसरी तरफ बारिश होने ने मौसम भी सुहावना हो गया है.

ये भी पढ़िए:हरियाणा मौसम अपडेट: गर्मी का सितम रहेगा जारी, जानें कब तक आएगा मानसून

दूसरी तरफ हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय मौसम विभाग (Haryana Agricultural University) ने हरियाणा का मौसम बुलेटिन (Haryana Weather Update) जारी किया है. इस मौसम बुलेटिन के मुताबिक हरियाणा में धीरे-धीरे मानसून हवाओं के लिए अनुकूल वातावरण बन रहा है. 9 जुलाई से मानसून के आगे बढ़ने की उम्मीद है. मतलब ये कि हरियाणा 9 जुलाई से 12 जुलाई तक मानसून की बारिश (monsoon 2021) हो सकती है.

ये भी पढ़िए:हरियाणा के लोगों को अभी और सताएगी गर्मी, जानें कब होगी मानसून की पहली बारिश

दरअसल, 19 जून से मानसून के असार अब तक बाड़मेर, भीलवाड़ा, धौलपुर, अलीगढ़, मेरठ, अंबाला, अमृतसर पर ही बने हुए हैं. 2 जुलाई से इसमें थोड़ा बदलाव आया है. जिसके बाद उत्तर पाश्चिमी और दक्षिणी क्षेत्रों जैसे भिवानी, चरखी दादरी, जींद, रोहतक, झज्जर, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुरुग्राम, मेवात, फरीदाबाद, पलवल, हिसार, पानीपत, सोनीपत, जिलों में धूलभरी हवाएं और गरज चमक के साथ कहीं-कहीं प्री-मॉनसून बारिश (pre monsoon rain haryana) हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details