हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

'हरियाणा का चक्रव्यूह' में विधानसभा स्पीकर कंवरपाल गुर्जर से एक्सक्लूसिव बातचीत

ईटीवी भारत के खास कार्यक्रम 'हरियाणा का चक्रव्यूह' में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष कंवरपाल गुर्जर ने खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी की जीत का दावा किया तो साथ ही विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.

कंवरपाल गुर्जर

By

Published : Oct 2, 2019, 9:25 AM IST

यमुनानगर: ईटीवी भारत ने यमुनागर जिले के जगाधरी विधानसभा और विधानसभा अध्यक्ष कंवरपाल गुर्जर से खास बात की. ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव में बातचीत में कंवरपाल गुर्जर ने कई मुद्दों पर खुलकर चर्चा की.

बीजेपी की जीत का दावा किया
बीजेपी की तैयारियों पर कंवरपास गुर्जर ने कहा कि बीजेपी पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने कहा कि पीर्टी का नारा तो अबकी बार 75 पार का है, लेकिन हरियाणा के लोग इस बार 85 पार का नारा दे रहे हैं. इस दौरान कंवरपाल गुर्जर बीजेपी की जीत से संतुष्ट नजर आए. उन्होंने कहा कि बीजेपी अपने हर एक कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलती है और बीजेपी के हर कार्यकर्ता ने जमीनी स्तर पर काम किया है.

विधानसभा स्पीकर कंवरपाल गुर्जर से एक्सक्लूसिव बातचीत

'जगाधरी के विकास पर खर्च किए 200 करोड़'
जगाधरी विधानसभा के लिए कराए गए विकास कार्यो पर कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि उन्होंने 5 सालों में जगाधरी में करोड़ों रुपये के विकास कार्य करवाए. गुर्जर ने कहा कि जगाधरी में सबसे बड़ी समस्या सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की थी, इसलिए एसटीपी पर लगभग 200 करोड़ रूपये खर्च किए गए.

ये भी पढ़िए: 'हरियाणा का चक्रव्यूह' में पुन्हाना से BJP उम्मीदवार नौक्षम चौधरी का EXCLUSIVE इंटरव्यू

'अवैध खनन पूर्व सरकारों ने कराई'
जगाधरी में जारी अवैध खनन पर कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि विपक्ष सिर्फ खनन पर शोर करते हैं. उन्होंने कहा कि मामला दर्ज किया जा चुका है. किस सरकार ने खनन कराया ये आने वाले वक्त में सबके सामने आ जाएगा. उन्होंने दावा किया कि पिछली सरकारों में 100% अवैध माइनिंग होती थी, लेकिन उनकी सरकार में 8 से 10 प्रतिशत ही अवैध माइनिंग हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details