हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यात्री ना मिलने पर यमुनानगर से हिमाचल के इन रूटों पर बस सेवा बंद - यमुनानगर से मनाली बस सेवा बंद

हरियाणा रोडवेज की बसों को यात्री ना मिलने पर यमुनानगर बस स्टैंड से हिमाचल के कांगड़ा, शिमला और मनाली के रूट पर बस सेवा बंद कर दी गई है.

haryana roadways
haryana roadways

By

Published : Oct 25, 2020, 8:53 AM IST

यमुनानगर:त्यौहारी सीजन में रोडवेज ने यात्रियों की राहत के लिए नवरात्र से एक दिन पहले हिमाचल और उत्तराखंड के रूट शुरू किए थे. इनमें हिमाचल के कांगड़ा और मनाली रूटों पर यात्री नहीं मिले. हालांकि कई दिन दोनों रूटों के लिए बसें चलाई गई जिन्हें चंडीगढ़ के आगे यात्री ना होने पर वापस लौटाया गया.

हफ्ते भर बाद रोडवेज ने दोनों ही रूट बंद कर दिए हैं जबकि हिमाचल के पांवटा साहिब रूट पर रिस्पॉन्स मिलने पर 9 टाइम फिक्स कर दिए गए हैं. इसी तरह उत्तराखंड में हरिद्वार की 2 से बढ़ाकर 3 बस कर दी गई हैं. वहीं देहरादून के लिए एक ही टाइम है.

बता दें कि, लॉकडाउन के बाद से उत्तराखंड, हिमाचल और पंजाब के रूट बंद थे. जिनके लिए अनलॉक के बाद भी अनुमति नहीं मिल पाई थी. मार्च से बंद पड़े तीनों रूटों पर बसें चलाने के लिए 15 अक्टूबर को अनुमति मिली. रोडवेज ने 16 अक्टूबर से उत्तराखंड के देहरादून, हरिद्वार और हिमाचल के पांवटा साहिब, शिमला, कांगड़ा और मनाली रूटों पर बसें ऑन रूट की थी. पंजाब के रूट घाटा बताकर बंद कर दिए गए थे जो पंजाब में बसें भेजने की अनुमति मिलने के बाद भी चालू नहीं हो सके हैं.

ये भी पढ़ें-आपदा में अवसर: चंडीगढ़ के बस ड्राइवर ने घर में बना दिया मिनी रॉक गार्डन

रोडवेज अधिकारियों ने बताया कि कांगड़ा, शिमला, मनाली रूट पर यात्री ना मिलने पर ये रूट बंद कर दिए गए हैं जबकि पांवटा साहिब रूट पर अच्छा रिस्पॉन्स रहा. हरिद्वार के टाइम भी दो से बढ़ाकर तीन कर दिए गए हैं. यूपी के सहारनपुर रूट पर बड़ी मांग को देखते हुए 20 से बढ़ाकर 25 बसें कर दी हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details