यमुनानगर: प्रदेश के रहने वाले और विभिन्न राज्यों में शहीद हुए पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों के परिजनों को पुलिस की ओर से विशेष रूप से सम्मानित किए जाने का निर्णय लिया गया है. यमुनानगर में ऐसे 7 पुलिस अधिकारी और कर्मचारी हैं जिन्होंने देश सेवा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए.
यमुनानगर पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल शनिवार को शेरगढ़ गांव में पहुंचे और शहीद इंस्पेक्टर बलजीत सिंह को श्रद्धांजलि दी. जिसमें एसपी ने शहीद के परिजनों को श्रद्धांजलि पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया. उन्होंने बताया कि इंस्पेक्टर बलजीत सिंह जिला करनाल में तैनात थे. 31 मई 1992 को पाला राम नामक आतंकी की तलाश में पुलिस टीमें दबिश दे रही थी. उसके गांव में छापेमारी की गई, वो नहीं मिला. इस दौरान एक अन्य आतंकी जरनैल सिंह ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग की जिसमें इंस्पेक्टर बलजीत सिंह समेत कई अन्य पुलिसकर्मियों को गोली लगी थी जिसमें बलजीत सिंह शहीद हो गए थे.