यमुनानगर: सपा नेता आजम खान के 'खाकी अंडवीयर' को लेकर दिए गए बयान से सियासत गर्मा गई है. हर कोई इस बयान पर कड़ा ऐतराज जता रहा है. बता दें कि आजम खान ने एक चुनावी रैली के दौरान रामपुर से बीजपी उम्मीदवार जया प्रदा पर अभद्र टिप्पणी की थी. अपनी हेट स्पीच में सपा नेता ने इस बात का भी लिहाज नहीं किया कि वो एक महिला के लिए ये बातें कर रहे थे.
जया प्रदा पर अभद्र टिप्पणी
आजम खान ने कहा था कि 'जिसको हम ऊंगली पकड़कर रामपुर लाए, आपने 10 साल जिससे अपना प्रतिनिधित्व कराया. उनकी असलियत समझने में आपको 17 बरस लगे, मैं 17 दिन में पहचान गया कि इनके नीचे का अंडरवियर खाकी रंग का है.'
पूरे देश में हो रही निंदा
जया प्रदा पर दिए इस अभद्र बयान की पूरे देश में निंदा हो रही है. इसी कड़ी में लोकसभा प्रत्याशी रतन लाल कटारिया और हरियाणा विधानसभा स्पीकर कंवरपाल गुर्जर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
कंवर पाल गुर्जर ने आजम खान के बयान की निंदा की 'एक सभ्य महिला पर की अभद्र टिप्पणी '
बीजेपी सांसद रतन लाल कटारिया ने कहा कि मैं तो पिछले 30 साल से कह रहा हूं कि आजम खान जैसे पागल आदमी को राजनीति से धक्के मारकर बाहर कर देना चाहिए. ये वही आजम खान है जो भारत माता को डायन कहा करता था और आज उन्होंने एक सभ्य महिला पर अभद्र टिप्पणी की है.
आजम खान पर भड़के रतन लाल कटारिया 'आजम खान को राजनीति में रहने का हक नहीं'
वहीं आजम खान की इस बदजुबानी पर हरियाणा विधानसभा स्पीकर ने आजम खान के बयान की आलोचना करते हुए कहा कि राजनीति में सभ्य भाषा का इस्तेमाल करना चाहिए और ये कोई पहला मामला नहीं है वो अक्सर ऐसी बयानबाजी करते रहते हैं. वहीं उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को राजनीति में रहने का कोई अधिकार नहीं है. लोग खुद ही इसे बाहर कर देंगे.