हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगरः CAA के समर्थन में उतरी हरियाणा काम्बोज सभा, पीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

काम्बोज सभा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष ज्ञान सिंह काम्बोज ने कहा कि उनकी सभा इन दोनों कानूनों का समर्थन करती है. उन्होंने कहा की सभा पीएम को सौंपे ज्ञापन के माध्यम से ये मांग करती है कि बिल के विरोध के नाम पर जिन भी अराजक तत्वों ने सरकारी संपत्तियों को नुक्सान पंहुचाया है, उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करते हुए उनकी संपत्तियों को जब्त कर इस नुक्सान की भरपाई की जाए.

haryana kamboj sabha
CAA के समर्थन उतरी हरियाणा काम्बोज सभा

By

Published : Jan 1, 2020, 5:59 PM IST

यमुनानगरःनागरिकता संसोधन कानून और एनआरसी के समर्थन में आज रादौर में हरियाणा काम्बोज सभा ने पीएम मोदी के नाम एक ज्ञापन एसडीएम रादौर कंवर सिंह को सौंपा. सभा द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में सीएए व एनआरसी कानून का विरोध के नाम पर अराजक तत्वों द्वारा सरकारी सम्पतियों को पंहुचाए गए नुकसान की निंदा की गई.

उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
काम्बोज सभा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष ज्ञान सिंह काम्बोज ने कहा कि उनकी सभा इन दोनों कानूनों का समर्थन करती है. उन्होंने कहा की सभा पीएम को सौंपे ज्ञापन के माध्यम से ये मांग करती है कि बिल के विरोध के नाम पर जिन भी अराजक तत्वों ने सरकारी संपत्तियों को नुक्सान पंहुचाया है, उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करते हुए उनकी संपत्तियों को जब्त कर इस नुक्सान की भरपाई की जाए.

CAA के समर्थन उतरी हरियाणा काम्बोज सभा

ये भी पढ़ेंः VIP के हाथों उद्घाटन के इंतजार में कैथल का रैन बसेरा, खुले में सोने को मजबूर जरूरतमंद

प्रधानमंत्री कार्यालय भेजा जाएगा ज्ञापन
उन्होंने कहा की हरियाणा काम्बोज सभा सरकार के उन सभी निर्णयों का समर्थन करती है, जिनसे देश की एकता व अखंडता को मजबूती मिलती है. वहीं रादौर एसडीएम कंवर सिंह ने कहा कि सभा द्वारा जो ज्ञापन उन्हें सौंपा गया है, उसे प्रधानमंत्री कार्यालय में भेज दिया जाएगा. सीएए व एनआरसी बिल के विरोध के बीच अब धीरे-धीरे लोग इसके पक्ष में उतर आए हैं और लगातार इन कानूनों के समर्थन में प्रधानमंत्री के इस फैसले को भी देशहित में बता रहे हैं.

गौरतलब है कि देश में जगह-जगह विपक्ष सीएए और एनआरसी के मुद्दे को लेकर प्रदर्शन कर रहा है. कई जगहों पर हिंसा भी हुई तो कहीं पर पुलिस भी घायल हुई. ऐसे में बीजेपी समर्थन रैलियां निकालकर लोगों को इस कानून के फायदे बता रही है और जागरुक कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details