यमुनानगर:छठी से बारहवीं कक्षा तक के स्कूल खोलने के बाद अब हरियाणा सरकार पहली से पांचवीं (Haryana First To Fifth Class Reopen) तक की कक्षाएं भी खोलने पर विचार कर रही है. अगर कोरोना इसी तरह से काबू में रहता है तो अगस्त महीने में ही सरकार पहली से पांचवीं तक की कक्षाएं दोबारा से खोल सकती है. इसकी जानकारी खुद हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने दी है.
हरियाणा के शिक्षा मंत्री ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि हरियाणा में कोरोना अभी काबू में है. ऐसे में छठी से बारहवीं तक की कक्षाएं पहले ही खोली जा चुकी हैं. सबकुछ ऐसा ही रहा तो जल्द ही पहली से पांचवीं तक की कक्षाओं को भी खोल दिया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने ये भी उम्मीद जताई की हो सकता है अगस्त में ही पहली से पांचवीं तक की कक्षाओं को खोला जाए.
ये भी पढ़िए:छात्रों में बढ़ते संक्रमण से अंजान सरकार! पहली से पांचवी कक्षा के स्कूल खोलने की तैयारी