हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अब प्राइमरी स्कूल खोलने की तैयारी में हरियाणा सरकार, शिक्षा मंत्री से लीजिए पूरी जानकारी - कंवरपाल गुर्जर पहली पांचवी कक्षा शुरू

अगर सबकुछ ठीक रहा और कोरोना संक्रमण पर काबू रहा तो हरियाणा में पांचवीं तक (Haryana First To Fifth Class Reopen) के स्कूल अगस्त महीने से खुल जाएंग. इसकी जानकारी खुद हरियाणा के शिक्षा मंत्री ने दी है.

haryana first to fifth class reopen
अब पांचवीं तक के स्कूल खोलने की तैयारी में हरियाणा सरकार

By

Published : Aug 5, 2021, 8:10 PM IST

यमुनानगर:छठी से बारहवीं कक्षा तक के स्कूल खोलने के बाद अब हरियाणा सरकार पहली से पांचवीं (Haryana First To Fifth Class Reopen) तक की कक्षाएं भी खोलने पर विचार कर रही है. अगर कोरोना इसी तरह से काबू में रहता है तो अगस्त महीने में ही सरकार पहली से पांचवीं तक की कक्षाएं दोबारा से खोल सकती है. इसकी जानकारी खुद हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने दी है.

हरियाणा के शिक्षा मंत्री ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि हरियाणा में कोरोना अभी काबू में है. ऐसे में छठी से बारहवीं तक की कक्षाएं पहले ही खोली जा चुकी हैं. सबकुछ ऐसा ही रहा तो जल्द ही पहली से पांचवीं तक की कक्षाओं को भी खोल दिया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने ये भी उम्मीद जताई की हो सकता है अगस्त में ही पहली से पांचवीं तक की कक्षाओं को खोला जाए.

अब पांचवीं तक के स्कूल खोलने की तैयारी में हरियाणा सरकार

ये भी पढ़िए:छात्रों में बढ़ते संक्रमण से अंजान सरकार! पहली से पांचवी कक्षा के स्कूल खोलने की तैयारी

वहीं शिक्षा मंत्री ने ये भी बताया कि हरियाणा के कुछ स्कूल ऐसे हैं जो पुरानी बिल्डिंग में चल रहे हैं. सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को कहा गया है कि जो स्कूल असुरक्षित बिल्डिंग में चल रहे हैं उनकी जानकारी लें और प्राथमिकता के आधार पर बिल्डिंग बनाई जाए.

ये भी पढ़िए:हरियाणा: तीसरी लहर की तैयारी, पहली से 5वीं कक्षा के स्कूलों में बांटे जा रहे ऑक्सीमीटर

गौरतलब है कि हरियाणा में कोरोना संक्रमण (Haryana Corona Update) लगातार कम हो रहा है. बुधवार को प्रदेशभर से 27 नए मरीज सामने आए थे. फिलहाल हरियाणा में एक्टिव मरीजों (Haryana Corona Active Case) की संख्या 712 है. इसके अलावा नूंह ऐसा जिला है जो कोरोना फ्री हो चुका है.

ये भी पढ़िए:हरियाणा में स्कूल खुलते ही कोरोना ने दी दस्तक, इस जिले में मिले 6 बच्चे पॉजिटिव

ABOUT THE AUTHOR

...view details