सिरसा: हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि यमुनानगर के साढौरा में 66 केवी स्टेशन को अपग्रेड कर 220 केवी स्टेशन में तब्दील करने का फैसला लिया गया है. उन्होंने दावा किया है कि गर्मी के मौसम को देखते हुए बिजली विभाग ने व्यापक प्रबंध किए हैं. गर्मी में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होने दी जाएगी. बिजली की आपूर्ति के मामले में देश में गुजरात के बाद हरियाणा का प्रदर्शन सबसे अच्छा है.
रणजीत सिंह चौटाला ने यह भी दावा किया है, कि बेमौसमी बारिश और ओलावृष्टि से ख़राब हुई फसलों का जल्द मुआवजा दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस मामले में उन्होंने सिरसा के डीसी पार्थ गुप्ता को भी तुरंत स्पेशल गिरदावरी करवा जल्द पीड़ित किसानों को मुआवजा देने के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा कि सिरसा के अलावा हरियाणा के दूसरे जिलों में भी काफी फसल ख़राब हुई है. जिसके मुआवजे के लिए हरियाणा में सीएम मनोहर लाल ने पिछले दिनों ऐलान भी किया था.
उन्होंने कहा कि इस दुःख की घडी में सरकार किसानों के साथ खड़ी है. मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि गेहूं की सरकारी खरीद आज से शुरू हो गई है. जिसके लिए सरकार पूरी तरह से तैयार है और सरकार ने गेहूं की सरकारी खरीद के लिए व्यापक प्रबंध किए है. मंत्री रणजीत सिंह चौटाला आज अपने हलके रानियां के दौरे पर हैं. इस दौरान मंत्री रणजीत सिंह चौटाला मीडिया से भी रूबरू हुए.