हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर के साढौरा में 66 केवी स्टेशन को किया जाएगा अपग्रेड- बिजली मंत्री - चंडीगढ़ में हाई पावर परचेस कमेटी की मीटिंग

यमुनानगर में साढौरा वासियों को जल्द ही बिजली की समस्याओं मुक्ति मिल जाएगी. शनिवार को साढौरा पहुंचे बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि शहर में 66 केवी स्टेशन को अपग्रेड किया जाएगा और 220 केवी स्टेशन में बदला जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 1, 2023, 4:22 PM IST

सिरसा: हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि यमुनानगर के साढौरा में 66 केवी स्टेशन को अपग्रेड कर 220 केवी स्टेशन में तब्दील करने का फैसला लिया गया है. उन्होंने दावा किया है कि गर्मी के मौसम को देखते हुए बिजली विभाग ने व्यापक प्रबंध किए हैं. गर्मी में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होने दी जाएगी. बिजली की आपूर्ति के मामले में देश में गुजरात के बाद हरियाणा का प्रदर्शन सबसे अच्छा है.

रणजीत सिंह चौटाला ने यह भी दावा किया है, कि बेमौसमी बारिश और ओलावृष्टि से ख़राब हुई फसलों का जल्द मुआवजा दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस मामले में उन्होंने सिरसा के डीसी पार्थ गुप्ता को भी तुरंत स्पेशल गिरदावरी करवा जल्द पीड़ित किसानों को मुआवजा देने के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा कि सिरसा के अलावा हरियाणा के दूसरे जिलों में भी काफी फसल ख़राब हुई है. जिसके मुआवजे के लिए हरियाणा में सीएम मनोहर लाल ने पिछले दिनों ऐलान भी किया था.

उन्होंने कहा कि इस दुःख की घडी में सरकार किसानों के साथ खड़ी है. मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि गेहूं की सरकारी खरीद आज से शुरू हो गई है. जिसके लिए सरकार पूरी तरह से तैयार है और सरकार ने गेहूं की सरकारी खरीद के लिए व्यापक प्रबंध किए है. मंत्री रणजीत सिंह चौटाला आज अपने हलके रानियां के दौरे पर हैं. इस दौरान मंत्री रणजीत सिंह चौटाला मीडिया से भी रूबरू हुए.

ये भी पढ़ें:दुष्यंत का डिप्टी से सीएम का सपना Vs तीसरी बार बीजेपी सरकार, जानिए क्यों मची है बीजेपी-जेजेपी गठबंधन पर रार

मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि कल चंडीगढ़ में हाई पावर परचेस कमेटी की मीटिंग हुई है. जिसमें हरियाणा के सीएम मनोहर लाल सहित कई मंत्रियों और अधिकारियों ने भाग लिया था. मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि कल कमेटी में 21 एजेंडे रखे गए थे. जिसमें उनके बिजली विभाग के भी 6 एजेंडे थे. पूर्व इस्पात मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह द्वारा हरियाणा में गठबंधन पर उठाए गए सवाल पर प्रतिक्रिया दी है.

उन्होंने कहा कि आदमी जब बुजुर्ग और बड़ा हो जाता है, तो वो आदमी लोगों को सलाह देते रहते हैं. जब उनकी सलाह अच्छी होगी तो हम मान लेंगे. जो सलाह अच्छी नहीं होगी उसे हम सुन लेंगे. बीरेंद्र सिंह हमारे बड़े भाई हैं, उनकी अपनी इज्जत है उनकी बातों को हम गौर से सुनेंगे. वहीं, भूपेंद्र सिंह हुडा द्वारा अपना आखिरी चुनाव बताने पर मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने पलटवार करते हुए कहा कि पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुडा के साथ उनकी पुरानी दोस्ती है. लेकिन राजनीति अलग अलग है.

ये भी पढ़ें:राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने के खिलाफ कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस, आफताब अहमद का बीजेपी सरकार पर हमला

ABOUT THE AUTHOR

...view details