यमुनानगर:हरियाणा में स्कूल खुले अभी तीन दिन हुए हैं कि प्रदेश के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जल्द स्कूल बंद करने की ओर इशारा किया है. शिक्षा मंत्री ने कहा कि कोरोना को देखते हुए बच्चों की जान खतरे में नहीं डाल सकते, विचार विमर्श के बाद फिर से स्कूल बंद कर दिए जाएंगे.
गौरतलब है कि कोरोना की रफ्तार धीमी होने के बाद बीते शुक्रवार से हरियाणा में 9वीं से 12वीं तक के स्कूलों को निर्धारित एसपीओ के तहत खोल दिया गया था. कई महीनों से बंद पड़े स्कूल के कमरे खुले दिखाई दिए, लेकिन 3 दिन बाद भी स्कूलों में बच्चों की रौनक दिखाई नहीं दी. इसका मतलब है कि अभी भी अभिभावक असमंजस में हैं कि वह अपने बच्चों को स्कूल भेजें या ना भेजें, क्योंकि तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है.
ये भी पढ़ें-प्रदेश में लंबे वक्त के बाद दोबारा स्कूल पहुंचे विद्यार्थी, साझा किए अपने अनुभव