यमुनानगर: हरियाणा में धुंध और कोहरे का प्रकोप लगातार जारी है. ऐसे में स्कूलों में बच्चों के लिए छुट्टियों की मांग जोर पकड़ने लगी है. लेकिन इसी बीच हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने स्पष्ट कर दिया है कि छुट्टियां 1 से 15 जनवरी तक ही होंगी. इसके साथ ही उन्होंने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra) का भी जिक्र किया. शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि कांग्रेस की ओर से लगाए लगाए यात्रा स्थगन के आरोप बेबुनियाद है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने भी सतर्क रहने और सावधानी बरतनी की जरूरत बताई है. सरकार को ऐसी यात्राओं से कोई फर्क नहीं पड़ता. उन्होंने कहा कि ऐसी यात्राएं चाहे 20 निकालो इससे कोई अंतर आने वाला नहीं है.
राहुल की भारत जोड़ो यात्रा से कोई फर्क नहीं पड़ता: कंवरपाल गुर्जर - कोहरे का प्रकोप
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra) को लेकर हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि ऐसी 20 यात्राएं निकाल ले, सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ता है.
यह भी पढ़ें-भारत जोड़ो यात्रा का आज आखिरी दिन, हरियाणा से दिल्ली के लिए राहुल गांधी ने किया कूच
यमुनानगर में मीडिया से बातचीत करते हुए कंवरपाल गुर्जर (Haryana Education Minister Kanwarpal Gurjar) ने कहा कि चंडीगढ़ में विधानसभा को लेकर बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक किन्हीं कारणों से स्थगित कर दी गई है. जो 26 दिसंबर को विधानसभा सत्र के पहले दिन सुबह 9 बजे होगी. जबकि विधानसभा की कार्रवाई 11 बजे शुरू होगी. उन्होंने कहा कि इस दौरान विपक्षी विधायक अपनी समस्याएं सदन में रखेंगे, जिनका सरकार उत्तर देगी.
कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि 25 दिसंबर रविवार को प्रधानमंत्री मन की बात में स्कूल के विद्यार्थियों को लेकर बात करेंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा जब मन की बात की जाती है तो समाज के ऐसे लोगों के बारे में भी बात की जाती है जिन्होंने अलग से कार्य किया है. हाल ही में प्रधानमंत्री ने यमुनानगर के मधुमक्खी पालन व्यवसाय करने वाले का नाम लिया था. जिससे और लोगों को भी ऐसे कार्यों से प्रेरणा मिलती है.