हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ओमीक्रोन को लेकर क्या हैं हरियाणा शिक्षा विभाग की तैयारियां, शिक्षा मंत्री ने बताया - yamunanagar latest news

हरियाणा में ओमीक्रोन के मामलों में लगातार बढ़ोतरी (Omicron in haryana) हो रही है. ऐसे में स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं. इन्हीं सवालों के जवाब और ओमीक्रोन को लेकर हरियाणा शिक्षा विभाग की तैयारियों पर शिक्षा मंत्री कवंरपाल गुर्जर ने प्रतिक्रिया दी है.

kanwar pal gurjar on omicron
kanwar pal gurjar on omicron

By

Published : Dec 27, 2021, 6:32 PM IST

यमुनानगर:कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन ने हरियाणा (Omicron in haryana) में भी पैर पसार दिए हैं. प्रदेश में ओमीक्रोन से संक्रमित मरीजों की संख्या 10 के पार पहुंच चुकी है. वहीं सरकार ने भी ओमीक्रोन के खतरे को देखते हुए वैक्सीन की दोनों डोज अनिवार्य करने के साथ-साथ नाइट कर्फ्यू लगा दिया है. शनिवार यानी 25 दिसंबर से 5 जनवरी 2022 तक रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा. इन तैयारियों के अलावा ये भी जानना जरूरी है कि सरकार ने स्कूली बच्चों को ओमीक्रोन से बचाने के लिए क्या तैयारी की है, और ओमीक्रोन को लेकर हरियाणा शिक्षा विभाग कितना तैयार है.

कोरोना के नए वेरियंट को लेकर हरियाणा के शिक्षा मंत्री कवंरपाल गुर्जर (kanwar pal gurjar) ने कहा कि जिस प्रकार से कोरोना के नियमों का पालन पहले स्कूलों में किया जा रहा था अभी भी उसी प्रकार से किया जा रहा है. हमने एक फैसला किया था 1 दिसंबर से हम पूरी क्षमता के साथ स्कूल खोलेंगे और पूरे समय के लिए खोल देंगे, लेकिन कोरोना का नया वेरियंट आने की वजह से हमने उस निर्णय को वापस ले लिया. अब हम ऑनलाइन एजुकेशन देने का काम कर रहे हैं. इसके अलावा जिस प्रकार से पहले बच्चे आ रहे थे उसी प्रकार से उतने ही बच्चे आ रहे हैं.

ओमीक्रोन को लेकर क्या हैं हरियाणा शिक्षा विभाग की तैयारियां, शिक्षा मंत्री ने बताया

ये भी पढ़ें- यमुनानगर में एक साथ ओमीक्रोन के 3 केस मिलने से हड़कंप, नीदरलैंड से लौटा था परिवार

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार की विशेषज्ञों की राय उसको लेकर सतर्क रहना बहुत जरूरी है. क्योंकि ऐसा माना जा रहा है कि इसके फैलने की क्षमता ज्यादा है. घातक तो कम है पर फैलने की स्पीड ज्यादा है. विशेषज्ञों के अनुसार 3 गुना क्षमता ज्यादा है इसलिए सभी नियमों का पालन किया जाए. नियमों का हम स्कूल में भी पालन कर रहे हैं. हमें समाज में भी करना चाहिए.

वहीं स्कूलों में शिक्षकों की कमी पर शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा मैं इस बात से बिल्कुल सहमत हूं. इस विषय पर हमने बातचीत की है. पीछे कोरोना का समय था, स्कूल भी नहीं खुल रहे थे और भर्ती करना भी मुश्किल था, लेकिन अब हम जल्दी कुछ जो रिटायर्ड टीचर हैं उनको रीएंप्लॉयमेंट देने के लिए लगा रहे हैं, जो गेस्ट टीचर रिटायर हो रहे हैं उनको भी लगा रहे हैं. इस पर हम काम कर रहे हैं. जल्दी ही शिक्षकों की कमी की समस्या दूर हो जाएगी. वहीं धारा 134ए के तहत दाखिले को लेकर जो समस्या आ रही है उस पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री से बात हुई है, जल्द ही यह समस्या दूर हो जाएगी और दाखिले शुरू हो जाएंगे.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv BharatAPP

ABOUT THE AUTHOR

...view details