यमुनानगर:कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन ने हरियाणा (Omicron in haryana) में भी पैर पसार दिए हैं. प्रदेश में ओमीक्रोन से संक्रमित मरीजों की संख्या 10 के पार पहुंच चुकी है. वहीं सरकार ने भी ओमीक्रोन के खतरे को देखते हुए वैक्सीन की दोनों डोज अनिवार्य करने के साथ-साथ नाइट कर्फ्यू लगा दिया है. शनिवार यानी 25 दिसंबर से 5 जनवरी 2022 तक रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा. इन तैयारियों के अलावा ये भी जानना जरूरी है कि सरकार ने स्कूली बच्चों को ओमीक्रोन से बचाने के लिए क्या तैयारी की है, और ओमीक्रोन को लेकर हरियाणा शिक्षा विभाग कितना तैयार है.
कोरोना के नए वेरियंट को लेकर हरियाणा के शिक्षा मंत्री कवंरपाल गुर्जर (kanwar pal gurjar) ने कहा कि जिस प्रकार से कोरोना के नियमों का पालन पहले स्कूलों में किया जा रहा था अभी भी उसी प्रकार से किया जा रहा है. हमने एक फैसला किया था 1 दिसंबर से हम पूरी क्षमता के साथ स्कूल खोलेंगे और पूरे समय के लिए खोल देंगे, लेकिन कोरोना का नया वेरियंट आने की वजह से हमने उस निर्णय को वापस ले लिया. अब हम ऑनलाइन एजुकेशन देने का काम कर रहे हैं. इसके अलावा जिस प्रकार से पहले बच्चे आ रहे थे उसी प्रकार से उतने ही बच्चे आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- यमुनानगर में एक साथ ओमीक्रोन के 3 केस मिलने से हड़कंप, नीदरलैंड से लौटा था परिवार