यमुनानगर: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर यूपी और हरियाणा पुलिस के अधिकारियों की सोमवार को यमुनानगर में बैठक (Police Meeting in Yamunanagar) हुई. इस बैठक के लिए उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के डीआईजी प्रीतिंदर सिंह सोमवार को यमुनानगर पहुंचे. इस दौरान एसपी यमुनानगर, एसएसपी सहारनपुर और एसपी शामली बैठक में मौजूद रहे. वहीं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भी दोनों राज्यों के कई पुलिस अधिकारी ने इस बैठक में शामिल हुए.
उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सहारनपुर जिले के साथ लगते यमुनानगर जिले में व्यवस्था बनाए रखने के लिए दोनों राज्यों की पुलिस ने आज सोमवार को जिला सचिवालय में (Up and Haryana police Meeting) ये बैठक की. डीआईजी प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि यूपी के कई जिले हरियाणा के साथ लगते हैं. उन जिलों में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस बैठक का आयोजन किया गया है.