हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर: बीजेपी दलित मोर्चा का आरपीएफ के खिलाफ प्रदर्शन, ये है पूरा मामला - yamunanagar dalit organisation protest

बीजेपी दलित मोर्चा के उपाध्यक्ष का आरोप है कि यमुनानगर रेलवे स्टेशन पर उनके साथ आरपीएफ के अधिकारियों ने बदतमीजी की. जिसके बाद वो अपने कार्यकर्ताओं के साथ चेक पोस्ट के सामने प्रदर्शन कर रहे हैं.

haryan bjp dalit morcha protest against railway police force yamunanagar
haryan bjp dalit morcha protest against railway police force yamunanagar

By

Published : Oct 5, 2020, 3:44 PM IST

यमुनानगर: सोमवार को यमुनानगर रेलवे स्टेशन पर बीजेपी दलित मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जमकर बवाल काटा. बीजेपी दलित मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष जंगशेर ने बताया कि वो रविवार शाम को जब स्टेशन पर थे तो रेलवे पुलिस फोर्स के अधिकारियों ने उनके साथ बदतमीजी की.

बीजेपी दलित मोर्चा ने आरपीएफ के खिलाफ किया प्रदर्शन, ये है पूरा मामला

जंगशेर का आरोप है कि मैंने उनको बताया कि मैं बीजेपी दलित मोर्चा का प्रदेश उपाध्यक्ष हूं, लेकिन फिर भी आरपीएफ के अधिकारियों ने उनके साथ गलत व्यवहार किया. इसके साथ ही उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कर दी.

ये भी पढ़ें-पानीपत में तेज रफ्तार कार ने ली बाइक सवार दो लोगों की जान

जिसके बाद अगले ही दिन सोमवार को बीजेपी दलित मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने रेलवे पुलिस फोर्स के कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. इन्होंने आरपीएफ चेक पोस्ट के बाहर ही डेरा डाल लिया और अधिकारियों से इंसाफ की मांग की. अब देखना ये होगा कि इस पूरे मामले में क्या कार्रवाई अमल में लाई जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details