यमुनानगर: आनंद कॉलोनी यमुनानगर में हर्ष फायरिंग का मामला सामने आया था. पुराना हमीदा में शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. बता दें कि शादी में हर्ष फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वीडियो के वायरल होते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए फायरिंग करने के आरोपी दुल्हे और उसके साथी पर केस दर्ज किया. थाना शहर की पुलिस टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
शहर थाना यमुनानगर के प्रबंधक कमलजीत सिंह ने बताया कि आनंद कॉलोनी निवासी रोबिन की शादी का ज्योति पैलेस में समारोह था. शादी समारोह के बाद डोली लेकर बारात घर पर आई, तो पड़ोसी छतों से डोली को देख रहे थे. इस दौरान रोबिन के पड़ोसी संदीप सिंह ने रिवॉल्वर से हर्ष फायरिंग की. उसने कई राउंड गोलियां चलाई. इसके बाद रोबिन ने भी रिवॉल्वर से हर्ष फायरिंग की. इस हर्ष फायरिंग की किसी ने वीडियो बनाया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.