यमुनानगर: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों के राजनीतिक गलियारे में मंथन शुरू हो गया है. इसी कड़ी में गठबंधन को लेकर हरकोफेड चेयरमैन रामेश्वर चौहान ने कहा कि ना तो उन्हें अकाली दल की जरुरत है और ना ही जेडीयू की.
लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक गलियारे में हलचल तेज
हरकोफेड चेयरमैन रामेश्वर चौहान ने कहा कि बीजेपी हरियाणा में किसी भी दल से गठजोड़ नहीं करेगी. उनका यह भी कहना हैं कि जनता का हमारे प्रति विश्वास बढ़ रहा है और साथ ही जनता हमें अकेले चुनाव लड़ने के लिए प्रेरित कर रही है.
आगे उन्होंने कहा कि बीजेपी हरियाणा में किसी भी दल से गठजोड़ नहीं करेगी. उनका यह भी कहना हैं कि जनता का हमारे प्रति विश्वास बढ़ रहा है और साथ ही जनता हमें अकेले चुनाव लड़ने के लिए प्रेरित कर रही है.
उन्होंने ये भी कहा कि अगर इनेलो-बीजेपी से गठबंधन करना चहाती है, तो इस पर आलाकमान जरूर मंथन करेगा. वहीं चेयरमैन रामेश्वर चौहान ने ये भी कहा कि वैसे बीजेपी के विचार इनेलो से काफी मिलते जुलते हैं और अगर इनेलो बीजेपी से गंठबंधन करना चाहती है, तो इस बात को प्रदेश और केंद्र का नेतृत्व जरूर स्वीकार करेगा.