हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चढ़ूनी ने किया राजनीति में आने का आखिरी फैसला, संयुक्त मोर्चा को लेकर दिया बड़ा बयान - गुरनाम सिंह चढूनी सस्पेंड मामला

गुरनाम सिंह चढूनी ने साफ कर दिया है कि अगर संयुक्त किसान मोर्चा उन्हें आगे भी सस्पेंड करना चाहे तो कर सकतें हैं. चढूनी ने कहा कि वो अपने फैसले को नहीं बदलेंगे और देश से गंदी राजनीति को खत्म करने के लिए किसानों को आगे आना होगा.

Gurnam Chaduni statement on join politics
चढ़ूनी ने किया राजनीति में आने का आखिरी फैसला, संयुक्त मोर्चा को लेकर दिया बड़ा बयान

By

Published : Jul 20, 2021, 12:35 PM IST

यमुनानगर:मंगलवार सुबह गधोला टोल प्लाजा से गुरनाम सिंह चढूनी की अगुवाई में किसानों का जत्था दिल्ली के सिंघु बॉर्डर के लिए रवाना हुआ. इस मौके पर गुरनाम चढूनी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा ने मुझे सस्पेंड करके सही फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि अगर आगे भी वो मुझे सस्पेंड करना चाहे तो कर सकते हैं लेकिन मैं अपना फैसला बदलने वाला नहीं हूं. चढूनी ने कहा कि मैंने ये फैसला इसलिए लिया है क्योंकि मैं इस देश से गंदी राजनीति को खत्म करना चाहता हूं.

गुरनाम चढूनी ने कहा कि अगर अन्नदाता के हाथ में देश का राजपाट होगा तो देश बच जाएगा नहीं तो बीजेपी वाले देश को बेच खाएंगे. आज हर वर्ग सरकार से दुखी है और जब तक किसान इनकी गंदी राजनीति खत्म करने के लिए आगे नहीं आएगा तब तक देश में इसी तरह गंदी राजनीति चलती रहेगी. चढूनी से जब ये सवाल पूछा गया कि आपको कांग्रेस का एजेंट बताया जाता है तो उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा कि इन लोगों के पास बोलने के लिए कुछ नहीं बचा है. सरकार इस आंदोलन को खत्म करना चाहती है.

चढ़ूनी ने किया राजनीति में आने का आखिरी फैसला, संयुक्त मोर्चा को लेकर दिया बड़ा बयान

ये भी पढ़ें:गुरनाम सिंह चढूनी को संयुक्त किसान मोर्चा ने किया सस्पेंड, ये है बड़ी वजह

चढूनी ने कहा कि बीजेपी इस आंदोलन को खत्म करने की कई कोशिशें कर चुकी है लेकिन किसान पीछे हटने वाले नहीं हैं. उन्होंने कहा कि ये तीनों कृषि कानून किसानों के लिए बेहद खतरनाक है. किसानों को पता है कि अगर वो अभी पीछे हट गए तो भविष्य में देश के अन्नदाता को लाखों मुश्किलों से गुजरना पड़ेगा. चढूनी ने कहा कि हम तब तक पीछे नहीं हटने वाले जब तक ये कृषि कानून रद्द नहीं हो जाते.

ABOUT THE AUTHOR

...view details