यमुनानगर:मंगलवार सुबह गधोला टोल प्लाजा से गुरनाम सिंह चढूनी की अगुवाई में किसानों का जत्था दिल्ली के सिंघु बॉर्डर के लिए रवाना हुआ. इस मौके पर गुरनाम चढूनी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा ने मुझे सस्पेंड करके सही फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि अगर आगे भी वो मुझे सस्पेंड करना चाहे तो कर सकते हैं लेकिन मैं अपना फैसला बदलने वाला नहीं हूं. चढूनी ने कहा कि मैंने ये फैसला इसलिए लिया है क्योंकि मैं इस देश से गंदी राजनीति को खत्म करना चाहता हूं.
गुरनाम चढूनी ने कहा कि अगर अन्नदाता के हाथ में देश का राजपाट होगा तो देश बच जाएगा नहीं तो बीजेपी वाले देश को बेच खाएंगे. आज हर वर्ग सरकार से दुखी है और जब तक किसान इनकी गंदी राजनीति खत्म करने के लिए आगे नहीं आएगा तब तक देश में इसी तरह गंदी राजनीति चलती रहेगी. चढूनी से जब ये सवाल पूछा गया कि आपको कांग्रेस का एजेंट बताया जाता है तो उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा कि इन लोगों के पास बोलने के लिए कुछ नहीं बचा है. सरकार इस आंदोलन को खत्म करना चाहती है.