हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कलेसर नेशनल पार्क से निकलकर हाथियों के समूह ने जगाधरी-पांवटा नेशनल हाईवे पर मचाया उत्पात - कलेसर नेशनल पार्क यमुनानगर

करीब आधे घंटे तक यात्री हाथियों के जाने का इंतजार करते रहे. इससे पहले ये हाथी पास बसे गांव में तोड़फोड़ कर चुके हैं. कलेसर जंगल के बीचों-बीच से होकर गुजर रहे पावंटा नेशनल हाईवे को हाथियों ने अपनी सैरगाह बना लिया है.

elephants group blocked Jagadhri-Paonta National Highway
elephants group blocked Jagadhri-Paonta National Highway

By

Published : Feb 4, 2021, 8:54 AM IST

Updated : Feb 4, 2021, 11:45 AM IST

यमुनानगर: कलेसर नेशनल पार्क से निकल कर आए हाथियों के एक समूह ने जगाधरी-पांवटा नेशनल हाईवे पर जमकर उत्पात मचाया. हाथियों के सड़क पर आते ही दोनों तरफ का ट्रैफिक रुक गया, करीब आधे घंटे तक हाथी नेशनल हाईवे पर चहलकदमी करते रहे और कई पेड़ उखाड़ दिए.

हाथियों ने सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे और ट्रैफिक लाइटों के ब्लिंकर तो भी तोड़ दिया. हाथियों को देखकर बाइक और कार सवार वापस ही चले गए. वहीं कुछ यात्री हाथियों की फोटो भी खींचने नजर आए.

हथियों ने ट्रैफिक लाइट के ब्लिंकर को तोड़ा

करीब आधे घंटे तक यात्री हाथियों के जाने का इंतजार करते रहे. इससे पहले ये हाथी पास बसे गांव में तोड़फोड़ कर चुके हैं. कलेसर जंगल के बीचों-बीच से होकर गुजर रहे पावंटा नेशनल हाईवे को जंगली हाथियों ने अपनी सैरगाह बना लिया है. सुबह-शाम हाथियों का जब मन करें वो सड़क पर आकर टहलने लगते हैं. कलेसर नेशनल पार्क उत्तराखंड के राजाजी नेशनल पार्क का ही एक हिस्सा माना जाता है.

कलेसर नेशनल पार्क यमुनानगर

सर्दी के मौसम में वहां ज्यादा ठंड हो जाती है. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी भी होती है. जिसके चलते काफी संख्या में जंगली जानवरी कलेसर नेशनल पार्क को अपना आशियाना बना लेते हैं. गर्मी के मौसम में ये जंगली जानवर वापस राजाजी नेशनल पार्क चले जाते हैं. जंगली जानवरों को यहां आना-जाना लगा रहता है. फिलहाल कलेसर में काफी संख्या में हाथी देखें जा रहे हैं.

करीब तीन घंटे तक हाइवे पर डटे रहे यात्री

ये भी पढ़ें- कोरोना टीकाकरण अभियान का दूसरा चरण, आज डीजीपी हरियाणा को लगेगी वैक्सीन

गर्मी के मौसम में यहां पांच से छह हाथी ही नजर आते हैं. कलेसर नेशनल पार्क के बीच से जगाधरी पावंटा साहिब हाईवे निकलता है. ये जंगली जानवरों का क्षेत्र है और उन्हें किसी भी प्रकार से रोका नहीं जाता. जानवर इधर से उधर घूमते रहते हैं. विभाग ने आमजन से अपील है कि है कि वो हाईवे से निकलते समय सावधानी बरतें और जीव जंतुओं को कुछ भी खाने पीने की वस्तु ना डालें.

Last Updated : Feb 4, 2021, 11:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details