हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

शहीदी दिवस कार्यक्रम में पहुंचे राज्यपाल, युवाओं से कहा- 'शहीदों के जीवन से प्रेरणा लें'

राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने कहा कि शहीदों के कारण ही हमें आजादी मिल सकी थी और आजादी के बाद वीर सैनिक सीमाओं पर बहादुरी के साथ देश की रक्षा अपने प्राण देकर भी कर रहे हैं. शहीदों का सम्मान करने वाला राष्ट्र ही विकास के मार्ग पर तेजी के साथ आगे बढ़ता है.

haryana governor

By

Published : Jul 31, 2019, 11:36 PM IST

यमुनानगर: रादौर में हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने शहीद उधमसिंह के 79वें शहीदी दिवस समारोह में शिरकत की. इस मौके पर राज्यपाल ने युवाओं से शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेकर देशहित में कार्य करने का आह्वान किया.

राज्यपाल ने इस मौके पर कंबोज धर्मशाला के निर्माण के लिए 15 लाख रुपए देने की घोषणा की. वहीं इस कार्यक्रम में मौजूद रहे मंत्री कर्णदेव कंबोज ने भी कांबोज धर्मशाला को 16 लाख रुपए, स्पीकर कंवरपाल व परिवहन मंत्री कृष्ण पंवार ने 5-5 लाख रुपए देने की घोषणा की.

यहां देखें वीडियो.

राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने कहा कि शहीदों के कारण ही हमें आजादी मिल सकी थी और आजादी के बाद वीर सैनिक सीमाओं पर बहादुरी के साथ देश की रक्षा अपने प्राण देकर भी कर रहे हैं. शहीदों का सम्मान करने वाला राष्ट्र ही विकास के मार्ग पर तेजी के साथ आगे बढ़ता है.

राज्यपाल ने आगे कहा कि देश के वीर जवानों और शहीदों ने अपने खून से देश का इतिहास लिखा है, जिसे हमें नहीं भूलना चाहिए और शहीदों की कुर्बानी को याद करते हुए उन्हें सम्मान देना चाहिए. ये कार्यक्रम बुधवार को रादौर अनाज मंडी में हरियाणा कंबोज सभा की ओर से आयोजित किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details