यमुनानगर में राइस मिलों ने किया 2560 क्विंटल सरकारी धान का घोटाला, सीएम फ्लाइंग की छापेमारी में पर्दाफाश यमुनानगर: हरियाणा में इन दिनों सीएम फ्लाइंग की टीम एक्शन मोड में नजर आ रही है. हरियाणा के विभिन्न जिलों में राइस मिल मालिकों द्वारा बड़े पैमाने पर खरीदी गई सरकारी धान में हेराफेरी का मामला (paddy scam in yamunanagar) सामने आया है. मिल मालिकों द्वारा खरीदी गई धान में बड़े सत्र पर घपला होने की सूचना सीएम फ्लाइंग को मिली. जिसके बाद यमुनानगर में सीएम फ्लाइंग की रेड द्वारा चार बड़े राइस मिलों पर जाकर पूरी वेरिफिकेशन की गई है.
इस दौरान पता चला कि लगभग 2560 क्विंटल धान गोदाम से गायब है. जिला यमुनानगर के विभिन्न राइस मिल मालिकों (Yamunanagar Rice Mill) द्वारा खरीदी गई धान को खुर्दबुर्द किए जाने के (rice mill in yamunanagar) आरोप हैं. सीएम फ्लाइंग की टीम ने जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक और हैफेड की टीम के साथ राघव एग्रो फूड, कौशल्या राइस मिल एग्रो फूड, हरे कृष्णा राइस मिल, वरुण एग्रो फूड में जाकर फिजिकल वेरिफिकेशन की है.
यमुनानगर में 2560 क्विंटल सरकारी धान का घपला इस दौरान अरनव एग्रो फूड में 400 क्विंटल, कौशल्या देवी राइस मिल में 290 क्विंटल, राघव एग्रोफूड में 890 क्विंटल, व हरे कृष्णा राइस मिल में 980 क्विंटल धान कम पाई गई है. इन चारों राइस मिल मालिकों पर 58 लाख 23 हजार रुपए की रिकवरी डाली गई है. अगर तय समय में रिकवरी की राशि जमा नहीं कराई जाती तो इन चारों के खिलाफ (scam on rice Allegations mill owners) मुकदमा दर्ज कराया जाएगा.
ये भी पढ़ें: रोहतक पीजीआई में मारपीट के आरोप में नवीन जयहिंद गिरफ्तार, सिक्योरिटी इंजार्ज ईश्वर सिंह भी अरेस्ट
जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक अश्विनी कुमार शर्मा ने बताया कि खाद्य आपूर्ति विभाग के अंतर्गत आने वाली एक राइस मिल में 980 क्विंटल धान कम पाया गया है. जिसमें मिल मालिक को नोटिस जारी करके 22 लाख रुपए जमा कराने के आदेश जारी किए गए हैं. उन्होंने बताया कि नवंबर में भी फिजिकल वेरिफिकेशन करवाई गई थी. उन्होंने कहा कि यह बड़ी मिले हैं जिसमें थोड़ा बहुत इधर-उधर हो जाता है.
यमुनानगर में सीएम फ्लाइंग की टीम ने की छापेमारी ये भी पढ़ें: हिसार में किसान नेता से मारपीट मामला: किसानों ने दी टोल मुक्त हरियाणा आंदोलन की चेतावनी
हरियाणा के विभिन्न इलाकों में राइस मिल मालिकों द्वारा खरीदी गई धान में अक्सर हेरा फेरी और धान में घपला (Paddy scam in Yamunanagar) करने के आरोप लगते रहते हैं. अब सीएम फ्लाइंग की रेड में फिजिकल वेरीफिकेशन की गई तो पता चला की भारी संख्या में धान इन राइस मिल मालिकों के गोदाम में नहीं है. जिस पर जुर्माना किया गया है यह राशि जमा नहीं करवाई गई तो इन के खिलाफ मुकदमे दर्ज कराए जाएंगे. दिलचस्प बात यह है कि यह चारों राइस मिलें एक ही परिवार की हैं. लेकिन ये परिवार के अलग-अलग लोगों के नाम पर हैं.