यमुनानगर:सीजन के दौरान अपनी फसल बेचने से वंचित रह गए किसानों के लिए सरकार ने मंगलवार को एक और मौका दिया. ऐसे वंचित किसानों के लिए मंगलवार को एक दिन के लिए अनाजमंडी में सरकारी खरीद की गई.
जिसके लिए मार्केट कमेटी रादौर में ऐसे किसानों की उनके आढ़तियों के माध्यम से सूची बनाई गई थी. जिसके बाद किसानों की बची हुई गेहूं की फसल की भी सरकारी खरीद की गई.
रादौर में फसल की सरकारी खरीद के लिए सरकार ने दिया एक और मौका, देखें वीडियो वहीं मंडी के आढ़तियों ने समय पर पेमेंट करने के सरकार के दावों पर रोष जाहिर किया. मार्केट कमेटी रादौर के कार्यकारी सचिव जयसिंह ने बताया कि सरकार ने एक दिन के लिए गेहूं की सरकारी खरीद को खोला है. जिसको लेकर 34 किसानों ने रादौर अनाजमंडी में अपनी बची हुई गेहूं की फसल को बेचने के लिए सूची में नाम दर्ज करवाया है.
वहीं उन्होंने कहा की पेमेंट के बारे में संबंधित खरीद एजेंसियों को निर्देश दिए गए हैं. एजेंसियों द्वारा आश्वाशन दिया गया है की जल्द ही पेमेंट कर दी जाएगी.