हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रादौर में घायल गौवंश के लिए मसीहा बना गौ रक्षा दल, ऐसे किया रेस्क्यू - गौ रक्षा दल रादौर न्यूज

गौ रक्षा दल के प्रधान सचिन शांडिल्य ने बताया कि उन्हें किसी ने सूचना दी थी जिसके बाद वे यहां अपनी टीम के सदस्यों गौलु मढांण, रोबिन मढांण व दिलिप मढांण के साथ यहां पंहुचे. इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों की मदद से इस घायल गौवंश को उपचार के लिए भेजा.

gou raksha dal
रादौर में घायल गौवंश के लिए मसीहा बना गौ रक्षा दल

By

Published : Feb 14, 2020, 10:36 AM IST

यमुनानगरः लावारिस गोवंशों के लिए आए दिन गौ रक्षा दल के सदस्य मसीहा बन रहे है. शुक्रवार सुबह भी किसी अज्ञात व्यक्ति की सूचना पर गांव गुमथला में पंहुचे गौ रक्षा दल के सदस्यों ने करनाल मार्ग पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से जख्मी हुए एक गौ वंश को इलाज के लिए करनाल चिकित्शाल्य में भेजा.

ऐसे किया रेस्क्यू

गौ रक्षा दल के प्रधान सचिन शांडिल्य ने बताया कि उन्हें किसी ने सूचना दी थी जिसके बाद वे यहां अपनी टीम के सदस्यों गौलु मढांण, रोबिन मढांण व दिलिप मढांण के साथ यहां पंहुचे. इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों की मदद से इस घायल गौवंश को उपचार के लिए भेजा.

उन्होंने लोगों से भी अपील करते हुए कहा की गौ वंश को सड़को पर न छोड़कर गोशाला में छोड़े. जिससे न तो ये खुद हादसे का शिकार होंगे और न ही वाहन चालक.

ये भी पढे़ंःसिरसा की बेटी ने किया किसान पिता का नाम रौशन, कई देशों के खिलाड़ियों को हरा कर किया गोल्ड पर कब्जा

पहले भी कर चुके हैं गौवंश की मदद
आपको बता दें कि गौ रक्षा दल के सदस्यों द्वारा कुछ दिन पहले भी गांव चौगांवा से गौ वंशो को पकड़ कर गौ शाला भेजा गया था, जिसकी क्षेत्र वासियो सहित कई समाजसेवियों ने गौ रक्षा दल के इस कार्य की सराहना की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details