यमुनानगरः लावारिस गोवंशों के लिए आए दिन गौ रक्षा दल के सदस्य मसीहा बन रहे है. शुक्रवार सुबह भी किसी अज्ञात व्यक्ति की सूचना पर गांव गुमथला में पंहुचे गौ रक्षा दल के सदस्यों ने करनाल मार्ग पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से जख्मी हुए एक गौ वंश को इलाज के लिए करनाल चिकित्शाल्य में भेजा.
ऐसे किया रेस्क्यू
गौ रक्षा दल के प्रधान सचिन शांडिल्य ने बताया कि उन्हें किसी ने सूचना दी थी जिसके बाद वे यहां अपनी टीम के सदस्यों गौलु मढांण, रोबिन मढांण व दिलिप मढांण के साथ यहां पंहुचे. इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों की मदद से इस घायल गौवंश को उपचार के लिए भेजा.