यमुनानगर: जिले के प्रोफेसर कॉलोनी में शादी का झांसा देकर एक युवती को अगवा करने का मामला सामने आया है. युवती के परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- पानीपत की अभी टैक्स इंटरनेशनल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर राख
प्रोफेसर कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी 19 वर्षीय साली उसके घर पर रहती है और 29 अप्रैल को वे किसी काम से घर से बाहर गई हुई थी.
देर शाम तक जब वह वापस नहीं लौटे तो उन्होंने उसकी तलाश की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला. इसके बाद उन्हें जानकारी मिली की उसकी साली को अब्दुल्ला अल्वी नामक युवक शादी का झांसा देकर अगवा करके ले गया है.
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम: RSS के प्रांत संघचालक के बेटे की सड़क हादसे में मौत
जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस को दी. परिजनों की शिकायत के मुताबिक अब्दुल्ला अल्वी युवती को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले भगा ले गया है. युवती के परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर दिया है. पुलिस युवती को जल्द ही तलाश करने का दावा कर रही है.