हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर: 2 दिन पहले लापता हुई युवती, परिजनों ने पड़ोसी पर लगाया आरोप - यमुनानगर युवती गायब

लापता युवती के परिजनों ने पुलिस को शिकायत दी कि कॉलोनी का ही एक युवक अनुज उनकी बेटी को शादी का झांसा देकर अगवा कर ले गया है.

girl missing yamunanagar
2 दिन पहले लापता हुई युवती, परिजनों ने पड़ोसी पर लगाया आरोप

By

Published : Apr 4, 2021, 4:23 PM IST

यमुनानगर:यमुनानगर के सदर थाना क्षेत्र की एक युवती के लापता होने का मामला सामने आया है, जिसमें युवती के परिजनों ने कॉलोनी के ही एक युवक पर युवती को शादी का झांसा देकर उसे अगवा कर लेने का आरोप लगाया है. पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

दरअसल, सदर थाना क्षेत्र की रहने वाली 18 वर्षीय एक लड़की 2 अप्रैल को किसी काम से घर के बाहर गई थी, लेकिन उसके बाद वो वापस नहीं लौटी. परिजनों के काफी तलाशने के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला, जिसके बाद परिजन इसकी शिकायत लेकर सदर थाना यमुना नगर पहुंचे.

परिजनों ने पुलिस को शिकायत दी कि कॉलोनी का ही एक युवक अनुज उनकी बेटी को शादी का झांसा देकर अगवा कर ले गया है. परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़िए:कंपाउंडर पर महिला ने लगाया रेप का झूठा आरोप, केस वापस लेने की एवज में मांगे 5 लाख रुपये

पुलिस के मुताबिक युवती को तलाश किया जा रहा है और जब युवक के घर पुलिस पहुंची तो पता चला कि वो भी 2 अप्रैल से लापता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details