यमुनानगर: जिले से बुधवार की शाम घर से अपनी कार में बर्गर खाने गई एक बड़े उद्योगपति की नाबालिग बेटी अचानक घर से लापता हो गई. कुछ समय बाद बेटी के मोबाइल फोन से व्हाट्सएप पर और ईमेल के माध्यम से मैसेज कर दो करोड़ की फिरौती मांगी गई. जिसके बाद इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. उद्योगपति की बेटी की कार सेक्टर-18 की मार्केट में लावारिस खड़ी मिली. पुलिस ने गुरुवार को देर शाम पुलिस लड़की को करनाल के एक घर से बरामद कर लिया. सुनने में क्राइम शो की तरह लगने वाली यह कहानी यमुनानगर में हुए एक हाईप्रोफाइल अपहरण की वारदात है, जिसमें पुलिस ने एक नवयुवक को भी गिरफ्तार किया है.
आरोपियों ने ईमेल और व्हाट्सएप के माध्यम से लड़की की मां से 27 फरवरी की देर शाम को दो करोड़ रुपए की फिरौती की मांग की थी. लड़की ये बोलकर घर से निकली थी कि वो बर्गर खाने जा रही है. जब काफी समय तक वह घर नहीं लौटी तो उसका मोबाइल फोन भी बंद आया तो परिवार को इसकी चिंता लगी. जिसके बाद परिवार ने इसकी जानकारी पुलिस को दी.
करनाल से किया लड़की को बरामद, एक गिरफ्तार