हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गौ रक्षकों ने उत्तर प्रदेश ले जाए जा रहे 8 गोवंश को पकड़ा, पुलिस पर कार्रवाई ना करने का आरोप - यमुनानगर उत्तर प्रदेश बॉर्डर

मंडोली घाट के पास गौ रक्षकों ने कुछ लोगों को 8 गोवंश के साथ काबू किया. गौ रक्षकों का आरोप है कि पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.

gau rakshak caught 8 cow yamunanagar
gau rakshak caught 8 cow yamunanagar

By

Published : May 8, 2021, 12:14 PM IST

यमुनानगर: बुडिया थाना क्षेत्र के तहत आने वाले मंडोली घाट के पास से गौ रक्षकों ने कुछ लोगों को 8 गोवंश को यमुना नदी पार कराते वक्त काबू किया और पुलिस को इसकी शिकायत दी. गौरक्षकों का आरोप है कि पुलिस ने इनके ऊपर कोई कार्रवााई नहीं की.

गौरक्षकों के मुताबिक कुछ लोग गोवंश को लेकर यमुना नदी के मंडोली घाट से उत्तर प्रदेश की तरफ से जाने की कोशिश कर रहे थे. तभी उन्हें इसकी सूचना मिल गई. जिस पर उन्होंने मौके पर जाकर इन लोगों को दबोच लिया. हालांकि इस दौरान सभी पुरुष भाग खड़े हुए और वहां गोवंश के साथ केवल महिलाएं और बच्चे ही रह गए.

गौ रक्षकों ने उत्तर प्रदेश ले जाए जा रहे 8 गोवंश को पकड़ा

गौ रक्षकों ने बताया कि गोवंश की तस्करी करने वाले लोगों ने अब नया तरीका अपनाया है. वो लोग 5 हजार प्रति गोवंश के हिसाब से देकर इनसे गोवंश को यमुना नदी पार करवाने के लिए कहते हैं. ये लोग शातिर तरीके से गोवंश को बग्गी में जोड़कर अपने साथ महिलाओं और बच्चों को ले जाते हैं, ताकि कोई इन पर शक ना करें और वापसी के वक्त ये लोग बग्गी को टाटा 407 में लाद कर ले आते हैं.

ये भी पढ़ें- हिसार: उधार के पैसे नहीं चुकाए तो पड़ोसी पर कर दी फायरिंग, 4 लोगों की हालत नाजुक

जब इन महिलाओं से बातचीत करने की कोशिश की गई तो वो गौ रक्षकों को झूठा बताने लगी और उनका कहना था कि वो किसी तरह का कोई गलत काम करने नहीं जा रहे थे. इस बारे में पुलिस अधिकारी से बातचीत की गई तो वो गोलमोल जवाब देते नजर आए. उन्होंने कहा कि गौ रक्षकों ने उन्हें कोई शिकायत नहीं दी है. गौ रक्षकों का दावा है कि उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस को दी है. लेकिन पुलिस दावा है कि उन्हें कोई शिकायत नहीं मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details