हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

धान बेचने से पहले किसान ध्यान दें, मंडी में एंट्री से पहले लेना होगा गेट पास - यमुनानगर धान खरीद गेट पास

यमुनानगर में जल्द ही धान की खरीद शुरू होने वाली है. किसान यहां इस बात का ध्यान रखें कि धान बेचने से पहले मंडी में एंट्री के लिए गेट पास लेना अनिवार्य है.

yamunanagar paddy crop purchase
yamunanagar paddy crop purchase

By

Published : Sep 23, 2020, 8:39 PM IST

यमुनानगर: धान की सरकारी खरीद एक अक्टूबर से होने जा रही है. जिले में फिलहाल 13 अनाज मंडियों में ही खरीद की योजना है, लेकिन किसानों के लिए धान बेचने की राह इतनी आसान नहीं होगी. किसान को मंडी गेट पर पहले गेट पास लेना होगा. उसके बाद एंट्री होगी और संबंधित आढ़ती के पास किसान अपनी फसल बेच सकेगा.

मंडियों में प्रतिदिन धान बेचने वाले किसानों की संख्या निर्धारित होगी. हालांकि गेहूं की खरीद के लिए 100 अतिरिक्त मंडियां बनाई गई थी, लेकिन इस बारे में फिलहाल विभाग के पास ऐसी कोई नोटिफिकेशन नहीं है. अनाज मंडियों में धान की खरीद का आधार मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना के तहत दिया गया फसल का ब्यौरा ही बनेगा. उसी किसान की धान खरीदी जाएगा जिसका पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन है.

ये भी पढ़ें-लाठीचार्ज को लेकर बीजेपी और जेजेपी में मतभेद! ये तूल देने वाला विषय नहीं- सीएम

कितने किसान प्रतिदिन बुलाए जाएंगे, ये अभी तय नहीं है, लेकिन मार्केट कमेटी की ओर से खरीद का मैसेज किसान के पास जाएगा. उसी दिन धान को मंडी में लेकर आना पड़ेगा जिस दिन बुलाया जाएगा. जिले में अब तक 44 हजार 223 किसान अपनी फसल का रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं. कुल किसानों की यदि बात की जाए तो करीब 60 हजार हैं. रजिस्ट्रेशन के लिए अंतिम तारीख 25 सितंबर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details