यमुनानगर: धान की सरकारी खरीद एक अक्टूबर से होने जा रही है. जिले में फिलहाल 13 अनाज मंडियों में ही खरीद की योजना है, लेकिन किसानों के लिए धान बेचने की राह इतनी आसान नहीं होगी. किसान को मंडी गेट पर पहले गेट पास लेना होगा. उसके बाद एंट्री होगी और संबंधित आढ़ती के पास किसान अपनी फसल बेच सकेगा.
मंडियों में प्रतिदिन धान बेचने वाले किसानों की संख्या निर्धारित होगी. हालांकि गेहूं की खरीद के लिए 100 अतिरिक्त मंडियां बनाई गई थी, लेकिन इस बारे में फिलहाल विभाग के पास ऐसी कोई नोटिफिकेशन नहीं है. अनाज मंडियों में धान की खरीद का आधार मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना के तहत दिया गया फसल का ब्यौरा ही बनेगा. उसी किसान की धान खरीदी जाएगा जिसका पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन है.