हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर: गर्भवती महिला ने लगाया पांच लोगों पर गैंगरेप का आरोप, पुलिस ने की जांच शुरू - crime news yamunanagar

यमुनानगर से एक बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है. जहां एक गर्भवती महिला से गैंगरेप की खबर है. महिला का आरोप है कि उसके साथ पांच लोगों ने नशीला पदार्थ देकर रेप किया है. पुलिस ने भी मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है.

प्रतीकात्मक तस्वीर

By

Published : Aug 22, 2019, 5:53 PM IST

यमुनानगर: शहर में एक महिला को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ देकर गैंगरेप का मामला सामने आया है. पांच लोगों पर इस घिनौनी वारदात को अंजाम देने का आरोप लगा है. जानकारी के अनुसार महिला छछरौली क्षेत्र के गांव की है और उसकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है.

गर्भवती महिला के साथ हुआ गैंगरेप, देखें वीडियो

ये भी पता चला कि वो अपने छोटे भाई का छछरौली बालकुंज में दाखिला करवाने की कोशिश कर रही थी. बुधवार को गांव के ही एक व्यक्ति राजपाल के साथ बालकुंज गई, लेकिन वहां उसके भाई का दाखिला नहीं हुआ. राजपाल ने उसे ये भी कहा कि यदि यहां पर दाखिला नहीं हुआ तो एक आश्रम में उसके भाई को दाखिल करवा देगा. यहां से वो उसे अपने साथ लेकर आ गया.

ये भी पढ़ें- यमुनानगर: आपसी रंजिश में भिड़े दो गुट, एक की मौत

महिला ने शिकायत में बताया कि राजपाल उसे सदर यमुनानगर एरिया में एक फार्म पर लेकर गया. जहां चार अन्य व्यक्ति भी थे और वो कोल्डड्रिंक पी रहे थे. उन्हें भी कोल्डड्रिंक पीने के लिए दी. जिसके बाद वो बेहोश हो गई और उन पांचों ने उसके साथ बारी-बारी से रेप किया और नशे की हालत में उस महिला को यमुनानगर बस स्टैंड पर छोड़कर फरार हो गए. महिला ने अपने परिजनों को इस बारे में बताया जिसके बाद इसकी शिकायत महिला पुलिस थाना में दी गई.

गर्भवती महिला से गैंगरेप

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी सीमा सिंह ने बताया कि उन्हें कंट्रोल से वीटी के माध्यम से सूचना मिली. जिस सूचना पर हमने तुरंत कार्रवाई करते हुए महिला का मेडिकल करवाया और महिला 5 महीने की गर्भवती है. सीमा सिंह ने कहा कि हमने 5 लोगों के खिलाफ गैंगरेप और विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों की धरपकड़ के लिए तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details