यमुनानगर: दोस्ती को कलंकित करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि एक शख्स दोस्त की पत्नी को लोन दिलाने के बहाने लाडवा के एक होटल में ले गया. वहां उसने दोस्त की पत्नी को नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और अश्लील तस्वीरें भी ली. जिसके चलते वो दोस्त की पत्नी को ब्लैकमेल कर संबंध बनाने के लिए कहता था.
रादौर एरिया के एक गांव की महिला ने यमुनानगर महिला थाने की पुलिस को शिकायत दी है कि आरोपी युवक उसके पति का दोस्त है. घर पर आना-जाना होने के चलते वो उस पर बुरी नजर रखता था. जब उसका पति घर पर नहीं होता था तो वो किसी न किसी बहाने से उसके घर आ जाता था. एक दिन उसका मोबाइल नंबर भी ले लिया. विरोध के बावजूद वो उससे फोन पर बातें करने लगा.