यमुनानगर: खुद को बजाज फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी बताकर एक व्यक्ति को लोन दिलवाने के नाम पर एक लाख 74 हजार रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. पुलिस को दी शिकायत में कांजनू गांव निवासी रिंकू कंबोज ने बताया कि मोहडी गांव के पास उसका मेडिकल स्टोर है. बीते दिन वो अपनी दुकान पर बैठा हुआ था और इस दौरान उसके मोबाइल पर एक फोन आया.
फोन पर आरोपी ने बताया कि वो बजाज फाइनेंस से बोल रहा है और उसे 5 लाख का लोन दे रहे हैं और इसकी किस्त 9,500 रूपये प्रति महीना होगी. उनकी बातों में आकर रिंकू लोन लेने के लिए तैयार हो गया जिसके बाद आरोपियों ने आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक अकाउंट नंबर मांगे.
ये भी पढे़ं:यमुनानगर: जेबीटी की ऑनलाइन काउंसलिंग फॉर्म में छेड़छाड़ का मामला, बिना जानकारी दिए बदल दिए गए जिले