हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर: रशियन महिला को शादी का झांसा देकर भारत बुलाया और लाखों ऐंठ लिए

यमुनानगर पुलिस ने शुक्रवार को एक बड़ी कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने रशियन महिला के साथ धोखाधड़ी करने वाले युवक को 24 घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Jul 27, 2019, 10:16 PM IST

यमुनानगर: रशियन महिला को शादी का झांसा देकर धोखाधड़ी करने वाले युवक दीपक को सीआईए टू की टीम ने गिरफ्तार कर आज कोर्ट में पेश किया. जहां से उसे 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया. वहीं सीआईए टू इंचार्ज श्री भगवान यादव का कहना है कि कोर्ट से हमने आरोपी दीपक को 4 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है. इस रिमांड के दौरान इस धोखाधड़ी में शामिल अन्य लोगों के बारे में पूछताछ कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.

क्लिक कर देखें वीडियो

कैसे रचा धोखाधड़ी का खेल?
सीआईए टू इंचार्ज भगवान यादव ने बताया कि आरोपी दीपक ने करीब डेढ़ साल पहले इस रशियन महिला से बातचीत करनी शुरू की थी, बाद में शादी का झांसा दिया. आरोपी दीपक ने खुद को एक प्राइवेट कंस्ट्रक्शन कंपनी का सीईओ बताया. आरोपी दीपक ने महिला को एक अच्छी बिल्डिंग के आगे खड़े होकर अपनी तस्वीरें भेजी और महिला को यकीन दिलाया कि वो कंपनी का मालिक है. इस दौरान दीपक ने महिला से कहा कि वो अविवाहित है और जब महिला भारत आई तो उसे पता लगा कि उसके साथ धोखा हुआ है.

आपको बता दें कि दीपक ने महिला से 14606 यूएस डॉलर भी लिए जिसकी कीमत भारतीय करेंसी के अनुसार 10 लाख के करीब है. इसके बाद महिला ने पुलिस में शिकायत दी और रशियन एंबेसी में शिकायत आई. जिसमें एफआईआर दर्ज की गई.

फिलहाल पुलिस ने आरोपी दीपक को 24 घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि महिला अभी अस्पताल में दाखिल है और हमने रशियन एंबेसी से रिक्वेस्ट की है कि महिला के 164 के बयान लेकर ही महिला को विदेश भेजा जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details