यमुनानगर: रशियन महिला को शादी का झांसा देकर धोखाधड़ी करने वाले युवक दीपक को सीआईए टू की टीम ने गिरफ्तार कर आज कोर्ट में पेश किया. जहां से उसे 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया. वहीं सीआईए टू इंचार्ज श्री भगवान यादव का कहना है कि कोर्ट से हमने आरोपी दीपक को 4 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है. इस रिमांड के दौरान इस धोखाधड़ी में शामिल अन्य लोगों के बारे में पूछताछ कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.
कैसे रचा धोखाधड़ी का खेल?
सीआईए टू इंचार्ज भगवान यादव ने बताया कि आरोपी दीपक ने करीब डेढ़ साल पहले इस रशियन महिला से बातचीत करनी शुरू की थी, बाद में शादी का झांसा दिया. आरोपी दीपक ने खुद को एक प्राइवेट कंस्ट्रक्शन कंपनी का सीईओ बताया. आरोपी दीपक ने महिला को एक अच्छी बिल्डिंग के आगे खड़े होकर अपनी तस्वीरें भेजी और महिला को यकीन दिलाया कि वो कंपनी का मालिक है. इस दौरान दीपक ने महिला से कहा कि वो अविवाहित है और जब महिला भारत आई तो उसे पता लगा कि उसके साथ धोखा हुआ है.