यमुनानगर: सोशल मीडिया के जरिए विदेशी युवती के साथ धोखाधड़ी का एक मामला सामने आया है. रुस की रहने वाली इस महिला को युवक ने पहले फेसबुक के जारिए शादी का झांसा देकर भारत बुलाया, फिर युवक महिला के 14606 यूएस डॉलर और सैमसंग का मोबाइल लेकर फरार हो गया.
इस मामले में यमुनानगर पुलिस ने महिला को रशियन एम्बेसी में छोड़कर उसकी शिकायत पर पंचकूला के रतेडी के रहने वाले दीपक नाम के युवक को अरेस्ट कर पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस ने इस मामले में आई पीसी 343,420,120 बी 506,66 आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. वहीं इस मामले में शामिल उसके दोस्त की भी तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ें- आज हरियाणा दौरे पर आ रहे हैं जेपी नड्डा, 'जाटलैंड' में फिर लिखी जाएगी जीत की पटकथा !
कैसे फंसाया युवती को?
रशिया के मॉस्को की रहने वाली एक महिला के साथ पंचकूला के दीपक ने एक कंपनी का सीईओ बताकर सोशल मीडिया के जरिए पहले उससे दोस्ती की फिर उसे शादी का झांसा देकर भारत बुलाया. 18 जुलाई को महिला दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरी. जिसे दीपक लेकर पंचकूला आया और इसे दो अलग-अलग होटल्स में लेकर गया. फिर 23 की रात उसे ये कहकर यमुनानगर में ले आया कि उसका घर यहां है उसके घर वाले यहीं रहते हैं और उससे 14606 यूएस डॉलर और उसका सैमसंग का मोबाइल लेकर उसे यमुनानगर छोड़ कर फरार हो गया.
सावनपुरी में छोड़ कर भागा दीपक
डीएसपी आशीष चौधरी ने इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि बुधवार करीब साढ़े आठ बजे सावनपुरी में एक विदेशी युवती को लोगों ने घूमते देखा. उससे कुछ लोगों से बात करने की कोशिश भी की, लेकिन रशियन भाषा कोई नहीं समझ सका.