यमुना नगरःउत्तर रेलवे में बेटे को तकनीकी पद पर नौकरी लगवाने के नाम पर दो भाइयों और एक शराब ठेकेदार ने रिटायर्ड फौजी से 15 लाख रुपए ठग लिए. जयपुर में रेलवे विभाग में उच्च अधिकारी के पद पर नियुक्त होने की बात कहकर आरोपियों ने रिटायर्ड फौजी को अपने जाल में फंसाया और इसके बाद उससे पैसे लेकर पेपर भी दिलवाया. पेपर पास होने के बाद आरोपियों ने उसके बेटे की नौकरी नहीं लगवाई. इसकी शिकायत रिटायर्ड फौजी ने पुलिस को दी है.
ये भी पढ़ेंःचंडीगढ़ नाइट कर्फ्यू में इन चीजों पर मिलेगी छूट, हो सकता है वीकेंड लॉकडाउन पर विचार
यमुनानगर के सदर थाना जगाधरी के अंतर्गत पड़ते पंजेटो गांव के निवासी डिप्टी सिंह ने पुलिस को शिकायत दी है कि जनवरी 2012 में उसकी मुलाकात नाचरौन निवासी पुष्पेंद्र के साथ हुई थी. तब उसका उनके एरिया में शराब का ठेका था और उसका उनके गांव में रोजाना जगदीप सरपंच के यहां आना-जाना लगा रहता था. उसके साथ लोकेश प्रताप उर्फ लोकेश राणा भी उनके गांव आता जाता था.
ये भी पढ़ेंःगुरुग्राम में टायर शॉप में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल की कई गाड़ियां
इस दौरान लोकेश ने उसे कहा कि उसका छोटा भाई मनोज कुमार रेलवे विभाग में उच्च अधिकारी के पद पर जयपुर में तैनात है और रेलवे विभाग के अलावा राजनीति में भी उनकी अच्छी पहुंच है. उन्होंने उससे दो किश्तों में 15 लाख रुपए देने की बात कही. रिटायर्ड फौजी उनके झांसे में आ गया और उसने बेटे को नौकरी लगवाने के नाम पर उन लोगों को पैसे दे दिए. लेकिन उन्होंने नौकरी नहीं लगवाई और ना ही पैसे वापस किये.
ये भी पढ़ेंःडीजे बजाने पर दबंगों ने दूल्हे की कार तोड़ी, पुलिस के पहरे में हुए सात फेरे
पुलिस ने मामले में लोकेश प्रताप सिंह उर्फ लोकेश राणा उसके भाई मनोज कुमार और पुष्पेंद्र के खिलाफ धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. जांच अधिकारी का कहना है की जांच के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. आपको बता दें कि विदेश भेजने के नाम पर एक महिला से लाखों की ठगी का मामला भी हाल ही में इसी थाना में दर्ज हुआ था जिसकी भी जांच चल रही है.