हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर में नेट बैंकिंग शुरू करवाने के नाम पर महिला से फ्रॉड, अकाउंट से निकले 27 हजार - यमुनानगर महिला ऑनलाइन फ्रॉड

यमुनानगर में नेट बैंकिंग एक्टिवेट कराने के बहाने महिला के अकाउंट से 27 हजार रुपये निकाल लिए गए. पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

yamunanagar net banking fraud
नेट बैंकिंग शुरू करवाने के नाम पर महिला से फ्रॉड

By

Published : Dec 21, 2020, 9:45 AM IST

यमुनानगर:यमुनानगर में साइबर ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. हालांकि इसके लिए स्पेशल साइबर टीम का भी गठन किया गया है, लेकिन फिर भी इन वारदातों को अंजाम देने वाले बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला सामने आया है यमुनानगर के आजाद नगर से, जहां आरती नाम की महिला ने नेट बैंकिंग शुरू करवाने के नाम उसके अकाउंट से 27 हजार रुपये निकाल लिए गए.

दरअसल, महिला ने गूगल पर पीएनबी का कस्टमर केयर नंबर सर्च किया था. महिला नेट बैंकिंग शुरू करवाना चाहती थी जब उसने सर्च किए गए नंबर पर फोन किया तो बात कर रहे शख्स ने उसके मोबाइल पर एक लिंक भेजा और उससे कहा कि लिंक में सारी डिटेल भेज दे. जब महिला ने लिंक में डिटेल भरकर भेजी तो मोबाइल पर ओटीपी आया. आरोपी ने महिला से ओटीपी मांगा और कहा कि 24 घंटे में उसे यूजर आईडी मिल जाएगी, लेकिन इसके बाद महिला के अकाउंट से पैसे कटने शुरू हो गए.

ये भी पढ़िए:आपके बैंक अकाउंट पर है साइबर ठगों की नजर, जानिए बचने के तरीके

महिला के अनुसार आरोपी ने ठगी को अंजाम देने के बाद दोबारा फोन नहीं उठाया. जिसके बाद उसे धोखाधड़ी का पता चला और वो तुरंत ही पुलिस के पास पहुंची. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details