यमुनानगर:यमुनानगर में साइबर ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. हालांकि इसके लिए स्पेशल साइबर टीम का भी गठन किया गया है, लेकिन फिर भी इन वारदातों को अंजाम देने वाले बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला सामने आया है यमुनानगर के आजाद नगर से, जहां आरती नाम की महिला ने नेट बैंकिंग शुरू करवाने के नाम उसके अकाउंट से 27 हजार रुपये निकाल लिए गए.
दरअसल, महिला ने गूगल पर पीएनबी का कस्टमर केयर नंबर सर्च किया था. महिला नेट बैंकिंग शुरू करवाना चाहती थी जब उसने सर्च किए गए नंबर पर फोन किया तो बात कर रहे शख्स ने उसके मोबाइल पर एक लिंक भेजा और उससे कहा कि लिंक में सारी डिटेल भेज दे. जब महिला ने लिंक में डिटेल भरकर भेजी तो मोबाइल पर ओटीपी आया. आरोपी ने महिला से ओटीपी मांगा और कहा कि 24 घंटे में उसे यूजर आईडी मिल जाएगी, लेकिन इसके बाद महिला के अकाउंट से पैसे कटने शुरू हो गए.