यमुना नगरःकुरुक्षेत्र निवासी बाप-बेटे ने गांव कैल निवासी सीमा देवी से उसके बेटे को सिंगापुर भेजने का झांसा देकर साढ़े तीन लाख रुपये ठग लिए. काम ना होने पर रुपये वापस मांगने पर आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी. महिला ने परेशान होकर इसकी शिकायत पुलिस को दी है. जिसके बाद थाना सदर जगाधरी पुलिस ने मामले में दोनों आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं में केस दर्जकर लिया है.
महिला ने रिश्तेदारों से उधार लिए थे पैसे
विधवा महिला ने बेटे को विदेश भेजकर परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक करने के लालच में आकर महिला ने रिश्तेदारों से उधार लेकर अप्रैल 2019 में आरोपियों को रुपये और बेटे के दस्तावेज दिएए थे, लेकिन आरोपियों ने उसके बेटे को ना तो सिंगापुर भेजा और ना ही किसी अन्य देश में भेजा. जिसके बाद कैल निवासी महिला ने सदर जगाधरी पुलिस को दी शिकायत में बताया कि साल 2019 में पढ़ाई खत्म करने के बाद उसका बेटा सुमित विदेश जाना चाहता है. इस दौरान उनकी मुलाकात कुरुक्षेत्र के उमरपुर गांव निवासी विशाल के साथ हुई जो पहले विदेश गया था. आरोपी विशाल ने उन्हें बताया कि उसके विदेशों में अच्छे संबंध हैं वह उसके बेटे सुमित को विदेश भेज सकता है. सिंगापुर भेजने के लिए आरोपी ने उसे कुल तीन लाख 50 हजार रुपये का खर्च बताया.