हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर में जल्द खुलेंगे सीएनजी के चार पंप, ट्रायल रहा सफल - yamunanagar city cng gas

यमुनानगर शहर के चार पेट्रोल पंपों पर जल्द ही सीएनजी गैस मिलेगी. इसके लिए ट्रायल किया गया है, जो सफल रहा. गेल कंपनी को सिटी गैस स्टेशन तक लाइन बिछानी है. इसके बाद सीएनजी सप्लाई शुरू होगी.

Four pumps of CNG to open soon in Yamunanagar
Four pumps of CNG to open soon in Yamunanagar

By

Published : Feb 22, 2021, 8:48 PM IST

यमुनानगर: शहर के चार पेट्रोल पंपों पर जल्द सीएनजी मिलने लगेगी. चारों पंपों पर सीएनजी भरने का ट्रायल किया गया जो पूरी तरह से सफल रहा. सीएनजी मिलने के बाद लोगों को अपनी जेब उतनी हल्की नहीं करनी पड़ेगी जितनी गाड़ी में पेट्रोल और डीजल भरवाने के वक्त करनी पड़ती है, क्योंकि सीएनजी पेट्रोल, डीजल से कुछ सस्ती होती है.

सभी पेट्रोल पंपों तक गैस पहुंचाने के लिए लाइन दबाने का कार्य तेजी से चल रहा है, ताकि लोगों को पेट्रोल के साथ-साथ सीएनजी भी मिल सके. भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अनुसार शहर में फिलहाल अग्रसेन चौक स्थित भावना पेट्रोल पंप, रादौर रोड पर गंगा पेट्रोल पंप, कलानौर मार्ग स्थित सरस्वती पेट्रोल पंप व पौंटा साहिब मार्ग स्थित संगमेश्वर पेट्रोल पंप पर वाहनों में सीएनजी भरने का ट्रायल किया गया था.

ये भी पढे़ं-अभी शुरू नहीं हुई प्रोफेशनल कोर्स के एडमिशन की तैयारी, यहां फंसा है पेंच

कंपनी की तरफ से सीएनजी से भरे टैंकों को पंप से जोड़ा गया, जिसके बाद लोगों को बुलाकर उनके वाहनों में सीएनजी भरी गई. पहले 9 से 12 पेट्रोल पंपों पर सीएनजी की सेवा शुरू की जानी थी, लेकिन चार को छोड़कर अन्य नियमों को पूरा नहीं कर पाए, क्योंकि जो पेट्रोल पंप शहर के बीच में हैं उनमें जगह की कमी है. सीएनजी पंप के लिए अलग से मशीनरी और टैंक लगाना पड़ता है जिसके लिए जगह चाहिए.

भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूटर इंचार्ज हरनीत सिंह का कहना है कि चार पेट्रोल पंपों पर वाहनों में सीएनजी भरने का ट्रायल पूरी तरह से सफल रहा है. गेल कंपनी को सिटी गैस स्टेशन तक लाइन बिछानी है. जैसे ही लाइन बिछेगी इसके बाद शहर में पीएनजी और सीएनजी की सप्लाई शुरू कर दी जाएगी.

ये भी पढ़ें-सीएम के प्रधान सचिव और सीआईडी के एडीजीपी को मिला अतिरिक्त कार्यभार

ABOUT THE AUTHOR

...view details