यमुनानगर: शहर के चार पेट्रोल पंपों पर जल्द सीएनजी मिलने लगेगी. चारों पंपों पर सीएनजी भरने का ट्रायल किया गया जो पूरी तरह से सफल रहा. सीएनजी मिलने के बाद लोगों को अपनी जेब उतनी हल्की नहीं करनी पड़ेगी जितनी गाड़ी में पेट्रोल और डीजल भरवाने के वक्त करनी पड़ती है, क्योंकि सीएनजी पेट्रोल, डीजल से कुछ सस्ती होती है.
सभी पेट्रोल पंपों तक गैस पहुंचाने के लिए लाइन दबाने का कार्य तेजी से चल रहा है, ताकि लोगों को पेट्रोल के साथ-साथ सीएनजी भी मिल सके. भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अनुसार शहर में फिलहाल अग्रसेन चौक स्थित भावना पेट्रोल पंप, रादौर रोड पर गंगा पेट्रोल पंप, कलानौर मार्ग स्थित सरस्वती पेट्रोल पंप व पौंटा साहिब मार्ग स्थित संगमेश्वर पेट्रोल पंप पर वाहनों में सीएनजी भरने का ट्रायल किया गया था.
ये भी पढे़ं-अभी शुरू नहीं हुई प्रोफेशनल कोर्स के एडमिशन की तैयारी, यहां फंसा है पेंच