यमुनागर:त्योहारी सीजन शुरू हो चुका है प्रदेश भर में कुट्टू का आटा खाने से लोग बीमार हो रहे हैं. ताजा मामला सामने आया है यमुनानगर के कैंप इलाके से, जहां कुट्टू का आटा खाने से एक ही परिवार के 4 लोग बीमार हो गए, जिसके बाद उन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां पर उनका इलाज चल रहा है. फिलहाल चारों की हालत में सुधार बताया जा रहा है.
यमुनानगर के सिविल सर्जन ने कहा कि त्योहारी सीजन में कई बार कुट्टू का आटा खराब हुआ था. मार्केट में आने से लोगों की सेहत पर असर पड़ता है, इसकी गुणवत्ता की जांच के लिए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीमें काम करना शुरू कर रही हैं और जो भी इसमें दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
यमुनानगर में कुट्टू का आटा खाने से एक ही परिवार के 4 लोग हुए बीमार उन्होंने बताया कि उनके पास कैंप इलाके से 4 लोग आए थे, जिन्होंने कुट्टू के आटे का सेवन किया था जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई. फिलहाल चारों का इलाज चल रहा है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वो मार्केट से कुट्टू का आटा खरीदने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी जरूर लें.
ये भी पढ़िए:कम पड़ रही कोरोना की रफ्तार, भिवानी में ठीक हुए 42 मरीज
बता दें कि नवरात्रों के शुभारंभ से त्योहारी सीजन शुरू हो चुका है. ऐसे में बाजार में नवरात्र व्रत और त्योहारों के दौरान बिकने वाले तरह-तरह की खाद्य पदार्थ को भी बाजार में डिमांड बढ़नी शुरू हो गई है, लेकिन इन खाद्य पदार्थों के सेवन से पहले इनकी गुणवत्ता भी जांच अवश्य कर ले नहीं तो आपका स्वास्थ्य भी खराब हो सकता है.