यमुनानगर: जठलाना थाना क्षेत्र के गांव नाहरपुर में बीजेपी कार्यकर्ता (70 वर्षीय) पंडित केदारनाथ बख्शी की हत्या के मामले में पुलिस ने दो महिलाओं समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों महिलाओं को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया. वहीं दो आरोपी इकरार और इलताफ को रिमांड पर लिया गया है. शुक्रवार को पंडित केदारनाथ का अंतिम संस्कार हुआ.
हालांकि पहले उनके परिजन और समर्थक संस्कार ना करने पर अड़ गए थे. उनकी मांग थी कि पहले सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए. डीएसपी रजत गुलिया के काफी समझाने पर परिजनों ने संस्कार किया.
परिजन और समर्थकों ने जठलाना थाना पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया. उन्होंने मांग की कि इस केस को सीआइए को ट्रांसफर किया जाए. बता दें कि वारदात के बाद से ही गांव में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है, क्योंकि ये दो अलग-अलग समुदाय के बीच का मामला है. इसके लिए फिलहाल गांव में पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए हैं, ताकि पूरी स्थिति पर नजर रखी जा सके.
ये भी पढ़ें- करनाल: 12वीं कक्षा की छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
बता दें कि वीरवार को नाहरपुर निवासी पंडित केदारनाथ अपने घर के सामने पड़े प्लॉट में ईंटें बिछवा रहे थे. तभी दूसरे पक्ष के इकरार, यूनिस, साहिल, इसरार, इलयास, अय्यूब, तयूब, इलताफ, नसीम, काली, इसताक समेत तीन महिलाओं ने उन पर हमला बोल दिया. इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने मृत बता दिया था.