हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रादौर: पूर्व मंत्री ने विधेयकों के समर्थन में किसानों के साथ निकाली ट्रैक्टर यात्रा - karandev kamboj tractor rally

पूर्व राज्यमंत्री कर्णदेव काम्बोज ने कृषि विधेयकों के समर्थन में रादौर से कुरुक्षेत्र तक किसानों के साथ एक ट्रैक्टर यात्रा निकाली. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर किसानों को गुमराह करने के आरोप लगाए.

former state minister karandev kamboj organized a tractor rally with farmers
रादौर:पूर्व राज्यमंत्री ने किसानों के साथ की ट्रैक्टर यात्रा, कृषि विधेयक का किया समर्थन

By

Published : Sep 24, 2020, 3:07 PM IST

रादौर: एक तरफ जहां राज्यसभा में पारित किए गए कृषि विधेयकों के खिलाफ किसान प्रदेश भर में आंदोलन कर रहे हैं तो दूसरी तरफ बहुत से किसान सरकार के फैलसे से खुश हैं. किसानों का समर्थन मिलने के बाद बीजेपी नेता भी खुश नजर आ रहे हैं.

पूर्व राज्यमंत्रीने निकाली ट्रैक्टर रैली

पूर्व राज्यमंत्री कर्णदेव काम्बोज ने विधेयकों के समर्थन में रादौर से कुरुक्षेत्र तक किसानों के साथ एक ट्रैक्टर यात्रा निकाली. इस मौके पर कर्णदेव काम्बोज ने कहा कि इन विधेयकों के खिलाफ केवल सत्ता के लालची लोग है. उन्हें सिर्फ अपनी कुर्सी दिखाई देती है, किसानों की समस्याओं से उनका कोई सरोकार नहीं है.

उन्होंने कहा कि जब किसानों द्वारा इन विधेयकों के खिलाफ आंदोलन किया गया था तब सरकार ने तीन सांसदों की एक कमेटी बनाई थी, ताकि किसान संगठन या जो भी राजनितिक दल इसमें कुछ सुझाव देना चाहता है वो दे सकता है.

पूर्व राज्यमंत्री ने किसानों के साथ की ट्रैक्टर यात्रा, कृषि विधेयक का किया समर्थन

उस समय ना तो किसी किसान संगठन ने और ना ही किसी दल ने कोई सुझाव दिया था और अब विपक्ष द्वारा किसानों को गुमराह किया जा रहा है, जब कि ना तो इन विधेयकों के बाद मंडी पर कोई असर पड़ेगा और ना ही किसानों को मिलने वाले एमएसपी पर.

बता दें कि, बीजेपी की तरफ से ये ट्रैक्टर यात्रा किसानों के भारत बंद के एलान के एक दिन पहले की गई है. अब देखना होगा कि बीजेपी द्वारा निकाली गई ये समर्थन यात्रा 25 सितंबर के बंद पर कितना असर करती है.

ये भी पढ़िए: मनोहर सरकार में अनदेखी से नाराज़ पूर्व विधायकों ने की गुप्त बैठक

ABOUT THE AUTHOR

...view details