यमुनानगर: पूर्व भारोत्तोलक (Weight lifter) खिलाड़ी कर्णम मल्लेश्वरी (Karnam Malleswari) की तरफ से यमुनानगर के जगाधरी सदर थाना में पंचकूला के बिल्डर्स पर धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज करवाया गया है. दरअसल फरवरी 2019 में कर्णम मल्लेश्वरी नेशनल वेट लिफ्टिंग एंड पावर लिफ्टिंग हाई परफॉरमेंस ट्रेनिंग एंड कोचिंग सेंटर की बिल्डिंग की कंस्ट्रक्शन के लिए टेंडर पास किया गया था. जिसमें ठेकेदार को 10 महीने में काम पूरा करना था.
आरोप है कि बिल्डर्स ने बहुत ही धीमी गति से काम किया और काम अब तक भी पूरा नहीं हो पाया है. कर्णम मल्लेश्वरी के पति ने बताया कि कर्णम मल्लेश्वरी फाउंडेशन के तत्वाधान में खेल मंत्रालय के सहयोग से इस इंस्टिट्यूट का निर्माण किया जा रहा था. जिसमें टेंडर प्रक्रिया के दौरा पंचकूला के बिल्डर्स को टेंडर दिया गया था. लेकिन उन्होंने काम सही से नहीं किया और साथ ही गुणवत्ता के टेस्ट भी फेल होते रहे.
पिछले साल मार्च तक उन्हें में ही कम्पलीट करना था, लेकिन उन्होंने काम पूरा नहीं किया. वहीं जब सरकारी अधिकारी मौके पर पड़ताल करने पहुंचे तो वहां पर काम कम पाया गया जबकि ठेकेदारों के पास पेमेंट ज्यादा जा चुकी थी. जिसके बारे में उनसे बातचीत भी की गई, लेकिन उन्होंने इसका कोई जवाब नहीं दिया.
अब मजबूरन उन्होंने इसकी शिकायत जिला पुलिस अधीक्षक को दी. जिसके बाद ये मामला जगाधरी के सदर थाना में दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ 24 लाख 69 हजार 883 रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज करवाया गया है.