हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री अजय यादव ने सीएम से ट्वीट कर मांगा इस्तीफा, शिक्षा मंत्री बोले- जन विश्वास हमारे साथ है - शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर न्यूज

शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने कहा कि देश में 70 फीसदी किसान हैं, उन्होंने ही देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री को चुना है. सरकार किसान हित के ही काम कर रही है.

former-minister-ajay-yadav-ask-for-resignation-by-tweeting-to-cm-after-that-education-minister-said-public-believes-is-with-us
कैप्टन अजय यादव के इस ट्वीट पर हरियाणा के शिक्षा मंत्री ने बयान दिया है

By

Published : Jan 12, 2021, 8:45 AM IST

यमुनानगर:करनाल के कैमला में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सभा का किसानों की ओर से विरोध करने और तोड़फोड़ करने के बाद पूर्व बिजली मंत्री कैप्टन अजय यादव ने ट्वीट कर सीएम को इस्तीफा देने की बात कही थी. कैप्टन अजय यादव के इस ट्वीट पर हरियाणा के शिक्षा मंत्री ने बयान दिया है, मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने कहा कि उनकी सरकार के साथ जन विश्वास है.

पूर्व बिजली मंत्री ने क्या ट्वीट किया था ?

बता दें कि पूर्व बिजली मंत्री कैप्टन अजय यादव ने मौजूदा सरकार पर तंज कसते हुए ट्वीट किया था कि करनाल के कैमला गांव में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की सभा का कड़ा विरोध दर्शाता है. वह हरियाणा की जनता का विश्वास खो चुके हैं इसलिए नैतिकता के आधार पर उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए.

पूर्व बिजली मंत्री कैप्टन अजय यादव का ट्वीट

जन विश्वास हमारे पास है- शिक्षा मंत्री

इस पर शिक्षा मंत्री ने पलटवार करते हुए कहा कि जन विश्वास उनके साथ है, जनमत उनके पास है. अव्यवस्था फैलाने वाले गिने-चुने लोग थे तो फिर कैसे कह सकते हैं कि हम प्रदेश की जनता का विश्वास खो चुके हैं. उन्होंने कहा कि सीएम को सुनने के लिए वहां हजारों की संख्या में लोग पहुंचे हुए थे, लेकिन करीब दो ढाई सौ लोगों ने इस प्रोग्राम को अव्यवस्थित कर दिया.

पूर्वमंत्री कै. अजय यादव के ट्वीट पर शिक्षा मंत्री ने दिया बयान, देखिए वीडियो

ये भी पढ़िए:कैथलः गणतंत्र दिवस के अवसर पर किसी नेता को नहीं फहराने दिया जाएगा तिरंगा- किसान नेता

नए कृषि कानून किसानों के हित में हैं- शिक्षा मंत्री

शिक्षा मंत्री ने कहा कि देश में 70 फीसदी किसान हैं, उन्होंने ही देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री को चुना है. सरकार किसान हित के ही काम कर रही है, लेकिन जिन लोगों को सिर्फ दो या तीन फीसदी वोट मिले वह खुद को किसान नेता बता रहे हैं. उन्होंने कहा कि नए कृषि कानून किसान हित में है, लेकिन कुछ षड्यंत्र करने वाले लोग भोले-भाले किसानों को बरगलाने में लगे हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details