यमुनानगर:जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार कर बेचने के मामले में लाडवा से इनेलो के पूर्व विधायक शेर सिंह बड़शामी को रादौर पुलिस ने सोमवार को कोर्ट में पेश कर दो दिनों के रिमांड पर लिया है.
क्या है मामला ?
सहायक जिला अटॉर्नी अरुण कुमार ने बताया कि बड़शामी पर आरोप है कि खुर्दबन गांव के निवासी कर्मवीर की जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार कर इकरारनामा बनवा लिया. इस जमीन को किसी और को बेचने का सौदा तय कर बयाना ले लिया.
पूर्व विधायक शेर सिंह बड़शामी को पुलिस ने लिया दो दिन के रिमांड पर इसे भी पढ़ें: पानीपत: नकली ASI बनकर फर्जी इंटरव्यू के जरिए करते थे ठगी, दो आरोपी गिरफ्तार
मामले का पता लगते ही कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने पूर्व विधायक रहे शेर सिंह बड़शामी, ईश्वर सिंह और गुरुग्राम के कटारिया मोहल्ला निवासी कर्म सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया. कर्मवीर सिंह की 96 कनाल दस मरले जमीन है. दो जुलाई 2016 को उनकी इस जमीन का इकरारनामा तैयार कर शेर सिंह और ईश्वर सिंह ने कर्म सिंह से बयाना ले लिया. इसका पता लगने पर जब कर्म सिंह ने इन लोगों से बात की, तो वह धमकी देने लगे. इसी मामले में कोर्ट के आदेशों के बाद एफआईआर दर्ज हुई.
दिल्ली से सीबीआई भी आई थी बड़शामी को गिरफ्तार करने
इधर फर्जी दस्तावेज के मामले में जहां पूर्व विधायक शेर सिंह बड़शामी को रादौर पुलिस ने गिरफ्तार किया. वहीं जेबीटी घोटाले में वारंट जारी होने के बाद चौधरी शेर सिंह बड़शामी को गिरफ्तार करने सीबीआई दिल्ली की टीम रादौर थाने पहुंची थी. पूर्व विधायक को रादौर पुलिस ने रविवार की शाम को गिरफ्तार किया था. पुलिस की कड़ी निगरानी में उन्हें कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने जमीन मामले में रिकवरी के लिए पूर्व विधायक को दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया. उल्लेखनीय है कि पूर्व विधायक शेर सिंह पिछले कई वर्षों से मेडिकल बेस पर जेबीटी घोटाले में जमानत पर थे. लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट ने उनकी बेल को रद्द करते हुए सीबीआई को उनकाअरेस्ट वारंट जारी किया है. जिसके बाद सोमवार को सीबीआई की टीम भी यमुनानगर कोर्ट में डटी रही.
40 हजार रुपयों की हो चुकी है रिकवर
एसएचओ रादौर गुरुदेव सिंह ने बताया कि शेर सिंह बड़शामी को कोर्ट में पेश किया गया था. माननीय अदालत ने उसे दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया. उन्होंने बताया कि पहले रिमांड लिया था, उसमें 40 हजार रुपयों की रिकवरी हुई थी. पूर्व विधायक को फिर से कोर्ट में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है. अब गुरुग्राम से फर्जी दस्तावेजों में इस्तेमाल हुई मोहरें ,नोटरी पावर ऑफ अटॉर्नी और 44 लाख 60 हजार रुपए रिकवर करने हैं.