यमुनानगर:संसद में आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट पेश किया. बजट को लेकर जहां विपक्षी नेताओं ने सरकार की आलोचना की है तो वहीं बीजेपी नेता बजट को लेकर सरकार की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
बीजेपी नेता और लाडवा के पूर्व विधायक पवन सैनी ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट को अभूतपूर्व बताते हुए इसे सर्व वर्ग हितैषी बताया है. उन्होंने कहा कि बजट में 75 वर्ष के बुजुर्गों को इनकम टैक्स से पूरी तरह से राहत दी गई है.
पूर्व विधायक पवन सैनी ने बजट को बताया हर वर्ग के लिए हितैषी ये भी पढ़ें-बजट 2021: हरियाणा कांग्रेस ने बताया अडानी का बजट
वहीं मकान बनाने के लिए डेढ़ लाख तक के ऋण पर ब्याज नहीं देना होगा. सरकार के 2022 तक किसानों की आय को दोगुनी करने के लक्ष्य पर भी इस बजट पर पूरी तरह से फोकस किया गया है.
किसान आंदोलन पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कुछ तथाकथित किसान नेता अपने निजी स्वार्थों की पूर्ति के लिए भोले-भाले किसानों को भ्रमित करने का काम कर रहे हैं, जबकि तीनों कृषि कानून किसानों के लिए लाभकारी हैं.
ये भी पढ़ें-आम बजट 2021 संतुलित है और मेक इन इंडिया का ध्यान रखा गया है- सीएम मनोहर लाल